scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट

जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 1/8
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के स्ट‍निंग सेलेब्रिटी कपल्स में से एक है. 7 जुलाई को दोनों ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें पोस्ट करते हुए शाहिद को वेडिंग एनिवर्सरी विश की.

यूं तो दोनों ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की हों. लेकिन एक चैट शो पर शाहिद मीरा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे.
जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 2/8
नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा में बातचीत के दौरान मीरा कपूर ने बताया कि अपने बेडरूम सीक्रेट खोलते हुए बताया था, शाहिद कपूर बहुत कंट्रोल मिजाज में रहना पसंद करते हैं. वह ज्यादातर खुद ही चीजों को लेकर उन्हें गाइड करते रहते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं.
जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 3/8
एक शो में शाहिद कपूर से पूछा गया कि बेड पर जाने से पहले वे दोनों एक दूसरे को पहली चीज क्या बोलते हैं? इस पर शाहिद से मुस्कुरा कर जवाब दिया- आई लव यू.
Advertisement
जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 4/8
मीरा राजपूत ने एक शो पर बातचीत के दौरान शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा परेशान करने वाली आदत के बारे में बताया था. मीरा ने कहा कि शाहिद बहुत डकारें मारते हैं.
जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 5/8
इसी तरह शाहिद ने भी मीरा के बारे में बताया था कि वह तीन-तीन कंबल ओढ़कर सोती हैं और फिर शिकायत करती हैं कि बहुत गर्मी है. इस पर जब शाहिद एसी चला देते हैं तो वह उनका भी कंबल ले लेती हैं जिसके बाद वो बिना कंबल के सो रहे होते हैं.
जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 6/8
दोनों की कामयाब शादी को कामयाब बनाए रखने वाली सबसे जरूरी चीजों के बारे में बात करते हुए एक बार मीरा राजपूत ने बताया था कि उनके सास-ससुर उनकी जिंदगी में दखल नहीं देते हैं.
जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 7/8
दोनों के रिश्ते को क्या चीज नुकसान पहुंचा सकती है इस बारे में मीरा ने बताया कि वो बोर नहीं होते हैं. दोनों की फिजिकल रिलेशन भी अच्छी चल रही है तो ऐसे में एक दूसरे के साथ चीट करना शायद उनके लिए दिक्कत का सबब बन सकता है.
जब रियलिटी शो में पत्नी मीरा के साथ आए थे शाहिद, खोले बेडरूम सीक्रेट
  • 8/8
[Photos: Instagram]
Advertisement
Advertisement