बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज अपने करियर के शिखर की ऊंचाई पर हैं. वैसे शाहिद की एक्टिंग स्किल्स और एटीट्यूड के अलावा उनके किलर लुक्स के भी करोड़ों फैन्स दीवाने हैं. उनका चॉकलेटी लुक तो सुपर क्यूट था ही, उसके बाद वह टपोरी, पठानी सलवार, दाढ़ी वाला बिना सिर के बालों वाला लुक, आर्मी ऑफिसर जैसे जिस भी स्टाइल में आए, उसमें ही शानदार दिखे.
साल 2003 की फिल्म 'इश्क विश्क' से लेकर 2008 की 'किस्मत कनेक्शन' तक 13 फिल्मों में शाहिद क्लीन शेव या यूं कहें कि चॉकलेटी लुक में नजर आए. एक्टिंग
करियर की शुरुआत के कुछ सालों तक शाहिद ने 'मम्माज बॉय' इमेज बनाकर रखी. यह वो चेहरा था जिसमें हर मां अपना बेटा और हर यंग लड़की
अपना ब्वॉयफ्रेंड या पति देखती थी.
2009 में आई फिल्म 'कमीने' ने शाहिद के करियर में चार चांद लगा दिए. इस फिल्म में शाहिद का डबल रोल था. जुड़वां भाइयों में से एक शरीफ था,
तो दूसरा भाई रफ-एंड-टफ लुक में था. लम्बे बाल, तीखी माफिया जुबान और गैंगस्टर लुक के साथ शाहिद रातों रात इंडियन यूथ के लिए एक स्टाइल
आइकॉन बन गए. फिल्म के जरिए शाहिद की झोली में 5 अवॉर्ड्स नॉमिनेशंस के अलावा 3 बड़े अवॉर्ड्स भी आए.
उसके बाद फिर 2009 की फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' से लेकर 2013 की 'फटा पोस्टर निकला हीरो' तक शाहिद वापस अपने चिकने वाले अंदाज में दिखे.
बीच में साल 2011 में आई फिल्म 'मौसम' में शाहिद एक स्क्वाड्रन लीडर के रोल में नजर आए. इस गेटअप में शाहिद आर्मी यूनिफॉर्म के अलावा छोटे
हेयरकट और मूंछों वाले लुक में थे. फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन शाहिद का गेटअप काफी पसंद किया गया.
इसी बीच साल 2012 में आई 'तेरी मेरी कहानी' में शाहिद 'ट्रिपल' रोल्स और इतने ही लुक्स में नजर आए. फिल्म तीन अलग-अलग समय -
1910, 1960 और 2012 - की कहानियों पर आधारित थी. इसमें 1910 की कहानी में शाहिद ने एक पंजाबी मुस्लिम गांव वाले 'जावेद' का किरदार निभाया
था. पठानी कुर्ता पाजामा पहने शाहिद का यह लुक काफी चर्चा में रहा.
उसके बाद 2013 में एक फिल्म आई 'आर राजकुमार'. इस फिल्म में शाहिद न सिर्फ रफ-एंड-टफ बल्कि एक टपोरी लुक में नजर आए. बढ़ी हुई दाढ़ी
और छितरे बालों के साथ शाहिद का यह अंदाज वाकई गुदगुदाने वाला था.
साल 2014 में शाहिद ने कुछ ऐसा किया जो हर एक्टर के बस की बात नहीं है. फिल्म का नाम था 'हैदर' और यह शेक्सपियर के नॉवल 'हेमलेट' पर
आधारित थी. बतौर लीड एक्टर शाहिद ने इसमें न सिर्फ लम्बी मुसलमानी दाढ़ी रखी बल्कि सिर के बाल भी हटवा लिए थे. नतीजा यह निकला कि शाहिद की
झोली में 9 अवॉर्ड्स आए.
साल 2015 में आई फिल्म 'शानदार' में शाहिद का लुक काफी मॉडर्न था. जीन्स और टी-शर्ट से लेकर उन्होंने इसमें सूट भी पहना लेकिन दाढ़ी वाला
अपना लुक कायम रखा. तभी तो फिल्म में लड़कियों के अलावा उनके फैन्स भी यही कहते नजर आए- हाय कितना हॉट है यह!
साल 2016 में शाहिद की फिल्म 'रंगून' आने वाली है. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की इस फिल्म के लिए शाहिद ने 5 अलग-अलग तरह के गेटअप
रखकर विशाल को दिखाए. आखिरकार एक आर्मी अफसर के रोल के लिए उनको मूंछों वाला लुक रखने को कहा गया. यह अंदाज वाकई इस शानदार एक्टर को जानदार लुक दे रहा है.
'उड़ता पंजाब' नाम की फिल्म शाहिद की लिस्ट में कुछ ही समय पहले जुडी है. इसके लिए शाहिद का लुक अभी सामने नहीं आया है. लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'जब वी मेट' के हिट सॉन्ग 'नगाड़ा नगाड़ा' वाला शाहिद का पंजाबी लुक शायद इस फिल्म में दोबारा देखने को मिल सकता है, जो उन पर काफी जंचता भी है.