scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो

शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 1/10
एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को पांच साल पूरे हो गए. दोनों ने 2015 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी को काफी रोमांटिक माना जाता है. शाहिद और मीरा अक्सर साथ दिखते हैं. मीरा राजपूत ने बड़े ही राोमांटिक तरीके से शाहिद को एनिवर्सरी विश की है.

शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 2/10
7 जुलाई 2015 को शाहिद ने मीरा से दिल्ली में शादी की थी.  इस रोमांटिक जोड़ी की ये फोटो काफी चर्चित रही थी.  
शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 3/10
बात इस फोटो की जाए ये शादी समारोह की है. इस फोटो को मीरा कपूर ने हैप्पी 4 के नाम से पोस्ट किया था. फोटो में शाहिद मीरा के चेहरे को अपने हाथों में थामे हुए हैं.

Advertisement
शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 4/10
शाहिद और मीरा की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी है. दोनों की शादी भी काफी चर्चा में रही थी. शाहिद और मीरा हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं. एक दूसरे के लिए स्टैंड लेते हैं.
शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 5/10
मालूम हो कि मीरा और शाहिद के बीच 13 साल का एज गेप है. शादी के समय मीरा राजपूत 20 साल की थीं. कई लोगों ने मीरा को कम उम्र में बड़े उम्र के शख्स के साथ शादी करने पर ट्रोल भी किया था.


शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 6/10
इस पर मुंबई में आयोजित एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा था, 'मेरी वाइफ बहुत ज्यादा मैच्योर है. उन्हें ये पता था कि वो 20 साल की उम्र में किस के साथ शादी करने जा रही हैं. कितने लोगों में ऐसा करने की हिम्मत होती है?'



शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 7/10
'मेरे ख्याल से आज 30 साल की उम्र में ही लोग अपनी लाइफ को सही तरीके से जी पाते हैं. 20 साल की उम्र में मुझे ये भी नहीं पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं. अपनी उम्र के इस पड़ाव पर किसी काम या शादी को लेकर फैसला करने में बहुत ज्यादा क्लैरिटी और कनविक्शन की जरूरत होती है.'
शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 8/10
शाहिद कपूर और मारी राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों अपने रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 9/10
शाहिद और मीरा दो बच्चों के पेरेंट्स हैं, मीशा और ज़ैन. मीशा और ज़ैन संग शाहिद और मीरा की बॉन्डिंग शानदार है.
Advertisement
शाहिद कपूर-मीरा की शादी के 5 साल पूरे, देखें कपल की रोमांटिक फोटो
  • 10/10
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement