scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?

क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 1/10
शाहिद कपूर ने बॉलीवुड फैन्स को उस समय चौंका दिया था जब उन्होंने एक नॉन बॉलीवुड और खुद से 15 साल छोटी लड़की से शादी करने का फैसला लिया.
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 2/10
शाहिद और मीरा के बीच उम्र के फासले ने सबको हैरान किया लेकिन देखते ही देखते कब ये कपल बॉलीपुड सबसे पॉपुलर स्टार कपल बन गया पता ही नहीं चला.
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 3/10
शाहिद और मीरा की शादी को आज(7 जुलाई) को दो साल हो जाएंगे और आज भी फैन्स के बीच इस कपल की तस्वीरों के लिए दीवानगी साफ देखी जा सकजी है.
Advertisement
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 4/10
शाहिद से जब मीरा की शादी हुई तब मीरा ने दिल्ली यूनिवर्स‍िटी से अपनी पढ़ाई पूरी की ही थी. लेकिन मीरा भी एक कॉमन गर्ल से एक स्टार वाइफ की इमेज के साथ बहुत जल्द ग्लैमर की दुनिया में सहज हो ही गईं.
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 5/10
बी टाउन की बड़े इवेंट्स से लेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर मीरा के डेब्यू ने उन्हें सिलेब्रिटी बना दिया है.
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 6/10
ना सिर्फ शाहिद और मीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं बल्कि इस क्यूट कपल की बेटी मीशा की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया.
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 7/10
शाहिद ने एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत संग उनकी लव स्टोरी के बारे में जिक्र किया था. शाहिद ने बताया कि वह मीरा से उनकी मुलाकात दिल्ली में उनके दोस्त के फार्महाउस में हुई थी. उन्होंने कहा, मीरा से पहली मुलाकात के दौरान हम दोनों करीब 7 घंटे तक बात करते रहे और मैं और मीरा जब वॉक के लिए बाहर आए तो मीरा के बैकग्राउंड में सनसेट हो रहा था लेकिन उसकी आंखे डार्क नहीं हल्की भूरी नजर आ रहीं थी. उसी वक्त मैंने ये सोचा कि शायद मैं इस लड़की से शादी कर सकता हूं.'
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 8/10
शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे इस कपल के बारे में लेटेस्ट गॉसिप की बात करें तो चर्चा है कि शाहिद-मीरा दूसरा बेबी प्लान करने वाले हैं. क्योंकि इसमें कोई शक नहीं कि मीरा को बॉलीवुड और मॉडलिंग वर्ल्ड से खूब ऑफर आ रहे हैं लेकिन मीरा ने एक इंटरव्यू में ये साफ कहा है कि वह कोई भी प्रोफेशनल करियर बनाने से पहले दूसरा बच्चा प्लान करूंगी.
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 9/10
इस स्टार कपल को कई दफा एक दूसरे में डूबे देखा जा सकता है. जिसे देखकर सिर्फ यही लगता है कि शाहिद-मीरा एक दूसरे के लि‍ए बने हैं.
Advertisement
क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?
  • 10/10
शाहिद-मीरा एक दूसरे के कितने करीब हैं इसका अंदाजा इस कपल की साथ में क्लि‍क की गईं डिनर डेट, जिम और फ्री टाइम की कई तस्वीरों से लगाया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement