बॉलीवुड सिलेब्स आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी खास तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को रिझाते नजर आते हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी
मीरा राजपूत संग पहले करवाचौथ सेलिब्रेट करने के मौके पर यह खास तस्वीर पोस्ट की.
लंदन में 'ए दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त इस फिल्म की स्टार कास्ट सेट पर खूब मस्ती करती दिखी. फिल्म के सेट पर करण जौहर, ऐश्वर्या
राय, अनुष्का शमा और रणबीर कपूर संग ली गई इस खास सेल्फी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया.
इन दिनों शिलॉन्ग में रॉक ऑन 2 की शूटिंग में व्यस्त श्रद्धा कपूर ने मेघालय की वादियों के खूबसूरत नजारे की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर
किया.
सोनम कपूर ने हैलोवीन नाइट में अपने इस wednesdayaddams के लुक में बहन रिया कपूर संग इस तस्वीर को शेयर करते लिखा
एक्टर वरुण धवन ने भी सोनम कपूर की तरह अपना हैलोवीन लुक फैन्स के साथ शेयर किया.
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने फोर्स 2 की शूटिंग पूरी की है. सोनाक्षी ने डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा संग यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
आलिया भट्ट ने अपने पैराग्लाइडिंग के एक्सपीरियंस को फैन्स के साथ शेयर की.
हाल ही में एक ज्वैलरी ऐड में अपने माता पिता संग नजर आ रहीं दीपिका पादुकोण ने इस ऐड से ली गई यह खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर
शेयर की.
बोल्ड गर्ल सनी लियोन ने अपने इस खास मराठी लुक में यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.