ये तस्वीरें क्या आपको शाहिद कपूर की याद दिलाती हैं? ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि ये शाहिद कपूर के छोटे भाई रुहान हैं.
जी हां, रुहान कपूर क्यूट मीशा के चाचा हैं और भाभी मीरा के लाडले देवर भी.
वैसे रुहान के बारे में चर्चा कम ही होती है. लेकिन उनको भी ईशान की तरह ही शाहिद के बेहद करीब बताया जाता है.
हाल ही में रुहान कपूर अपने पेरेंट्स सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए.
उनके लुक्स देखकर सभी चौंक गए क्योंकि पहले वह 'लड्डू' की तरह दिखते थे.
इन फैमिली फोटोज में आप रुहान को देखेंगे तो पता लगेगा कि कुछ ही साल में वह कितना बदल गए हैं.
कयास हैं कि रुहान भी जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकते हैं. वहीं उनके पास शेफ बनने की पूरी ट्रेनिंग भी है.