बॉलीवुड में अपने लुक के साथ प्रयोग करने वाले एक्टर्स में शाहिद कपूर का नाम भी लिया जाता है. अगर आप भी शाहिद के दीवाने हैं तो बता दें कि इन दिनों आपके चहेते एक्टर एक अलग ही रूप में दिखाई दे रहे हैं. शाहिद की दाढ़ी बढ़ी हुई है तो उनके सिर से बाल लगभग गायब हैं. शनिवार को मुंबई के खार इलाके में शाहिद एक रेस्त्रां में कुछ इसी अंदाज में दिखे.
शाहिद का यह लुक उनकी अगली फिल्म 'हैदर' के लिए है. यह फिल्म विलियम शेक्सपीयर के नॉवेल हैमलेट पर आधारित है. फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं.
रेस्त्रां में शाहिद जहां वीकएंड सेलिब्रेट करने आए थे, वहीं उनकी महिला मैनेजर लोगों को उनकी तस्वीर लेने से मना कर रही थीं. बताया जाता है कि कुछ देर रेस्त्रां में बिताने के बाद शाहिद ने एक हैट मंगवाकर पहन लिया.
हालांकि शाहिद ने इससे पहले बीते महीने ही ट्विटर पर अपने इस लुक को सबके सामने रखा था, लेकिन तब शाहिद की दाढ़ी इतनी बढ़ी हुई नहीं थी.
फिल्म 'हैदर' की अधिकांश शूटिंग कश्मीर में हो रही है. शाहिद के अलावा इस फिल्म में इरफान खान, तबू और श्रद्ध कपूर मुख्य भूमिका में है.
जब शाहिद ने फिल्म के लिए गंजा होने का निर्णय लिया था तब ट्विटर पर उनके फैंस ने #DontGoBaldSahid के जरिए अपने फेवरेट एक्टर को ऐसा करने से मना किया था. यह हैश टैग ट्विटर पर तीन दिनों तक ट्रेंड में था.