सोमवार को शाहिद जब अपने संगीत सेरेमनी के लिए रवाना हुए तब उनका अंदाज बेहद जुदा नजर आया. शादी की खुशी की झलक
उनके चेहरे पर साफतौर से नजर आ रही थी. शाहिद कैमरे के सामने शर्माकर मुस्कुराते हुए नजर आए.
शाहिद मंगलवार (7 जुलाई) को दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
अपनी संगीत सेरेमनी में शाहिद लाल रंग के कुर्ते पर बीड्स से जड़ी जैकेट पहने नजर आए.
शाहीद-मीरा की शादी के पहले की संगीत और मेंहदी की रस्मों में परिवार वालों और बेहद करीबियों को ही शामिल किया गया है.
इस शादी के लिए शाहिद की ड्रेस उनके दोस्त कुणाल रावल ने डिजाइन की है और वहीं मीरा की शादी की ड्रेस मशहूर डिजाइनर
अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है.
शादी के बाद शाहिद और मीरा मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां पर 12 जुलाई को एक ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.
इसमें बॉलीवुड हस्तियां हिस्सा लेंगी.