scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?

शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?
  • 1/7
हाल ही में शाहरुख खान ने अबराम का हाथ पकड़े एक प्यारा सा फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में अबराम के नन्हे हाथ पर रेड हार्ट भी बना हुआ दिखाई दे रहा है. फोटो के टाइटल में हैंडसम लिखा है.
शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?
  • 2/7
किंग खान के छोटे बेटे भी अबराम खान भी अपने पापा के साथ मैच का लुत्फ उठाने राजकोट पहुंचे थे.
शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?
  • 3/7
दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख और उनके साढ़े तीन साल के बेटे अबराम बिल्कुल वैसे ही टैटू में नजर आए जैसे उनके पापा शाहरुख खान ने बनवा रखा है. शाहरुख ने अपनी और बेटे की यह फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड की है, जिसमें दोनों बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं.
Advertisement
शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?
  • 4/7
किंग खान और अबराम की यह क्यूट फोटोज आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की गई हैं. जिसमें शाहरुख अबराम को मैच की हर डिटेल्स समझाते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?
  • 5/7
शाहरुख और अबराम की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. मैच देखने आए सभी दर्शक कभी मैच देखते तो कभी स्टेडियम में खेलते अबराम की हर एक्टिविटी पर नजर रखते.
शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?
  • 6/7
शाहरुख ने ड्वेन ब्रावो और डेरन ब्रावो के साथ भी पोज दिए. आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो गुजरात लॉयंस टीम में हैं जबकि उनके 'हाफ ब्रदर' डेरन ब्रावो शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में ह‍ैं.
शाहरुख के बेटे अबराम के हाथ पर ये किसका दिल?
  • 7/7
शाहरुख भी अपने क्यूट से बेटे के साथ खेलते नजर आए. अबराम कभी पापा के गोद में बैठते तो कभी पापा शाहरुख के हाथों से कोल्डड्रिंक पीते नजर आए. अबराम की इस क्यूट हरकतों नें और अपने पापा जैसे मैचिंग टैटू ने मैच का सारा स्टारडम अपने नाम कर लिया.
Advertisement
Advertisement