scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल

शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
  • 1/7
रोमांटिक फिल्म 'जब तक है जान' की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान और कटरीना कैफ एक बार फिर नजर आने वाले हैं. वे डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ड्वार्फ में साथ दिखेंगे. हाल ही में ये दोनों डायरेक्टर के साथ मीटिंग के लिए साथ में पहुंचे. शाहरुख और कटरीना की इन तस्वीरों को फैंस सोशल मीडिया पर काफी पंसद कर रहे हैं.
शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
  • 2/7
यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी. दोनों एक्टर्स को पर्दे पर देखने के लिए फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन अगर इसी तरह से ये दोनों साथ दिखते रहे तो फैंस का इंतजार थोड़ा आसान जरूर हो जाएगा.

शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
  • 3/7


शाहरुख और कटरीना एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए. ये दोनों डायरेक्टर आनंद राय से मुलाकात करने पहुंचे थे.


Advertisement
शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
  • 4/7
सिंपल सी व्हाइट कलर की फ्लोरल ड्रेस में कटरीना काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में कैजुअल लुक फ्लॉन्ट करते दिखे.
शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
  • 5/7
 
शाहरुख और कटरीना कैफ एक ही कार में पहुंचे थे. एक परफेक्ट जेंटलमैन की तरह शाहरुख ने कटरीना को रेस्टोरेंट के अंदर तक एस्कॉर्ट किया. वाकई शाहरुख का यहीं अंदाज उन्हें सबसे अलग दिखाता है.
 
शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
  • 6/7
 
फिल्म की बात करें तो इसके कुछ सीन्स की शूटिंग हो चुकी है. इसमें एक स्पेशल सॉन्ग भी डाला गया है. जिसमें शाहरुख अपनी सभी हीरोइनों के साथ डांस करते दिखेंगे. इसमें काजोल से लेकर रानी मुखर्जी तक शामिल होंगी.
शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
  • 7/7

इस फिल्म में कटरीना, शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. इससे भी बड़ी दिलचस्प खबर यह है कि इसमें सलमान खान कैमियो रोल करते नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement