बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान हाल ही मुंबई में एक रूफ टॉप बार 'असिलो'
पर पार्टी करते नजर आए. अविनाश और अमित भोंसले की ओर से होटल पैलेडियम की
39वीं मंजिल पर आयोजित इस पार्टी में बी-टाउन के कई अन्य सितारे भी मौजूद
थे.
रितेश और जेनिलिया देशमुख की मुस्कुराहट ने पार्टी को हैप्पनिंग बनाने का काम किया.
मधुर भंडारकर और उनकी पत्नी रेणु भंडारकर पार्टी के दौरान काफी खुश नजर आए.
अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार पूनम ढिल्लों पार्टी में काफी ग्रेसफुल नजर आ रही थीं.
पार्टी के दौरान वीजे और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने भी मौजूद थी.
रमेश सिप्पी और उनकी पत्नी किरण सिप्पी.