शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अर्थ रेस्टोरेंट को डिजाइन किया है. इसकी लॉन्चिंग पार्टी में शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ पहुंचे.
शाहरुख जैसे ही कार से निकले तो सबकी निगाहें उन पर ही थीं. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सबकी निगाहें शाहरुख से हटकर उनकी बेटी सुहाना की तरफ चली गईं.
बाप-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी ने मीडिया की सारी अटेंशन अपनी तरफ बटोर ली. फराह खान, अनिल कपूर भी इस इवेंट में नजर आए.
सुहाना ओरेंज कलर की ड्रेस पहनकर आई थीं और उसमें वो काफी हॉट लग रही थीं.
सुहाना ने जो ड्रेस पहनी थी आप उसकी कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे. जी हां, उस ओरेंस खूबसूरत ड्रेस की कीमत 60,000 रुपये है.
शाहरुख और फराह में बहुत गहरी दोस्ती है. इवेंट पर भी इनकी जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आई. खैर, इस बार तो सुहाना ने अपने अट्रेक्टिव लुक से सबको घायल कर दिया.
बता दें कि सुहाना 17 साल की हो गई हैं. वह अभी एक्टिंग सीख रही हैं, कुछ समय पहले एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा था, 'शाहरुख की बेटी सुहाना यंग और टैलेंटिड हैं. सुहाना आने वाले समय में एक अच्छी एक्टर होंगी. मैंने सुहाना की शॉर्ट क्लीपिंग देखी है, जो बहुत ही अच्छी थी.'