शाहरुख खान की फिल्म फैन का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरी हैं. 25 साल की शिखा मुंबई के बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के साथ मिलकर कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद कर रही हैं.
शिखा ने दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल से नर्सिंग की डिग्री ली हुई है. शिखा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे कोरोना से पीड़ित मरीजों की मदद कर रही हैं.
इस मुश्किल घड़ी में शिखा ने आगे आकर जो नेक काम किया है, उसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं. शिखा मल्होत्रा ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि क्यों उन्होंने इस वक्त फ्रंटफुट पर आने की ठानी और कोरोना वॉरियर्स को ज्वॉइन किया.
शिखा ने कहा- जब पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया तो मैं घर पर नहीं बैठ सकी. मेडिकल ग्राउंड से होने के नाते, मुझे एहसास हुआ कि हालात कितने गंभीर हैं. मैंने अगले ही दिन से मुंबई के अस्पतालों में जाना शुरू किया, जब तक कि मुझे सरकरी अस्पताल नहीं मिला.
मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मुझे कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में रखा, क्योंकि उन्हें स्टाफ की जरूरत थी. हम अस्पताल में मल्टीपल लेयर्स के प्रोटेक्टिव शीट्स, मास्क और ग्लवस पहनते हैं. एक मरीज से दूसरे मरीज को देखते वक्त हम ग्लवस बदलते हैं और हाथों को सैनिटाइज करते हैं.
ऐसा भी होता है कि मरीज को हमसे डर लगता है. उन्हें लगता है कहीं हमसे उन्हें वायरस ना ट्रांसफर हो जाए. ऐसे में हम उन्हें समझाते हैं. हम उन्हें कहते हैं कि हम में से कई अस्पताल के हॉस्टल में रहते हैं, घर नहीं जाते हैं, ज्यादा ट्रैवल नहीं करते.
शिखा ने बताया कि वे अपनी 10 घंटे की शिफ्ट के दौरान मरीजों की काउंसिल करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- काफी दुख होता है जब छोटे बच्चों को मैं वार्ड में देखती हूं. मैं उनके साथ टाइम स्पेंड करती हूं. इससे मुझे खुशी मिलती है.
सोशल मीडिया पर शिखा बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी जर्नी को भी बता रही हैं. वे मेडिकल स्टाफ के संघर्षों को लोगों तक पहुंचा रही हैं. वे बता रही हैं कि कैसे इस मुश्किल घड़ी में मेडिकल टीम वायरस से जंग लड़ रही है.
शिखा ने लोगों से घरों में रहने की भी अपील की है. बता दें, शिखा मल्होत्रा की फिल्म कांचली की खूब चर्चा हुई थी. इसमें वे दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा संग नजर आई थीं.
PHOTOS: INSTAGRAM