शाहरुख खान का ये राजस्थानी अंदाज कैसा लगा? बेशक इस पगड़ी में भी किंग खान शानदार
लग रहे हैं.
अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख राजस्थान के
टूर पर थे. वैसे एक और खास बात है जिसके लिए शाहरुख खान राजस्थान के शहर जोधपुर में
खासतौर पर आए.
दरअसल 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान को हैरी उर्फ हरिंदर सिंह नेहरा के रूप में पेश
किया गया है, जो अपने 25 साल के लंबे करियर में पहली बार एक पर्यटक गाइड की भूमिका
निभाते हुए नजर आएंगे.
उनकी इस भूमिका को ध्यान में रखते हुए, जोधपुर पर्यटक गाइड एसोसिएशन ने सुपरस्टार
शाहरुख खान को एसोसिएशन की एक सम्मानित सदस्यता प्रदान की है.
जोधपुर पर्यटक गाइड एसोसिएशन के अनुरोध पर शाहरुख जोधपुर पहुंचे और एसोसिएशन की
सदस्यता स्वीकार की.
शाहरुख ने इस फिल्म के बारे में कहा की यह बहुत खूबसूरत फिल्म है जो दर्शको को पसंद
आएगी. उन्होंने कहा इस फिल्म में दो तीन बातों पर केंद्रित है.
इस फिल्म में दो अलग-अलग प्रांतों के किरदार हैं. लड़की गुजरात से है और लड़का पंजाब से.
दोनों एक दूसरे से मिलते हैं और एक प्रेम कहानी बन जाती है.
शाहरुख से जब पूछा गया कि रियल लाइफ में वह किसके गाइड बनना चाहेंगे? उन्होंने कहा-
मैं अपने बच्चों का गाइड बनकर अलग-अलग जगह घुमाना चाहता हूं, उनका गाइड बनना
चाहता हूं.
'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा हैं और इसके निर्देशक हैं इम्तियाज
अली.