scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...

'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 1/17
उम्र के खेल में हाफ सेंचुरी मार चुके शाहरुख इस साल 51 साल के हो गए हैं. शाहरुख की बढ़ती उम्र की झलक उनके चेहरे पर अब साफतौर से नजर आती है. जब वह इंडस्ट्री में आए थे, तब उनकी डिंपल वाली मुस्कान पर लड़कियां मर मिटी थीं. एक मिडल क्लास, रोमैंटिक मुस्कुराता चेहरा... यह उनका यूएसपी था. लेकिन करि‍यर की दौड़ में शाहरुख अपने इस चार्म को मेंटेन नहीं रख पाए हैं...
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 2/17
शाहरुख की ये तस्वीर उनकी लेटेस्ट बर्थडे पार्टी की है. शाहरुख खान ने अपना 51वां बर्थडे अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में शामिल संजय कपूर ने शाहरुख की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस तस्वीर में शाहरुख संजय कपूर और उनकी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में शाहरुख को गौर से देखें तो शाहरुख के चेहरे पर बुढ़ापे की लकीरें साफ झलक रही हैं.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 3/17
बॉलीवुड में शाहरुख के करियर की शुरुआत की बात करें तो शुरुआत से ही उनकी अदायगी की तुलना दिलीप कुमार से की जाने लगी थी. साल 1998 में टीवी सीरियल 'फौजी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख कभी भी फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहते थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस फैसले को बदल दिया और साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में कदम रखा. उस दौर में शाहरुख इंडस्ट्री की सबसे यंग एक्टर्स में गिने जाने लगे और उनके चेहरे की मासूमियत ने उन्हें दर्शकों के बीच फेमस बना दिया.
Advertisement
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 4/17
90 के दशक में शाहरुख ने अपने फेशि‍यल एक्सप्रेशंस से बॉलीवुड में एक्टिंग के एक नए स्टाइल को जन्म दिया. उनके किरदारों में अलग ही एनर्जी लेवल देखने को मिला और समय के साथ-साथ उनकी चॉकलेटी ब्वॉय वाली इमेज थोड़े मैच्योर लुक में तबदील में होने लगी. इसका असर उनकी फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' में देखी जा सकती थी.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 5/17
आंखो में अंगारे और हकलाती हुई जुबां वाली डायलॉग डिलवरी शाहरुख से ज्यादा शायद ही किसी और सितारे पर फबी होगी. शाहरुख ने 'डर' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों से इस धारणा को बदल दिया कि सनकी लवर की इमेज का मतलब सिर्फ गंभीर और घि‍नौना दिखना नहीं होता. इन फिल्मों में उनकी अदायगी का असर आजतक दर्शकों के जहन में है, जैसे कि उनका डायलॉग किकिकि किरण....
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 6/17
शाहरुख के चेहरे पर हर तरह का किरदार जंचने लगा. फिल्म 'दिल से' में इंटेस लवर के किरदार में शाहरुख क्या कमाल के दिखे.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 7/17
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया...' जैसी क्लासिक फिल्म देने वाले शाहरुख बॉलीवुड के रोमांस किंग बन गए. इस दौर में बॉलीवुड में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था वो था शाहरुख खान. शाहरुख के रॉम कॉम स्टाइल की जैसे हर लड़की दीवानी हो गई. उनकी हर एक अदा के दर्शक कायल हो गए खासकर उनका बाहें फैलाकर गर्दन को हलके से झुकाने वाले स्टाइल के.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 8/17
म्यूजिकल रोमांटिक फिल्मों में भी शाहरुख का सिक्का खूब चला. उनकी 'दिल तो पागल है' और 'कुछ कुछ होता' जैसी फिल्मों ने कॉलेज क्राउड को खूब इंप्रेस किया. उनका स्टाइल युवाओं के बीच क्रेज बन रहा था...
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 9/17
साल 2000 से शाहरुख 'कल हो ना हो', 'देवदास', 'चलते चलते', 'कभी खुशी कभी गम' जैसी रोमांटिक फिल्में करने में व्यस्त रहे. इस दौर में उन्होंने अपने से कई यंग एक्ट्रेस के साथ काम किया. इसकी एक वजह उनका हमेशा की तरह यंग और फ्रेश लुक में नजर आना भी था.
Advertisement
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 10/17
साल 2006 में फिल्म 'डॉन' में उनके एक्शन अवतार को भी पसंद किया गया. लेकिन साल 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'डॉन 2' में उनकी उम्र जैसे ढलती दिखी.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 11/17
फिल्म 'ओम शांति‍ ओम' में शाहरुख ने चाहे पोनी टेल वाले अपने लुक्स से एक्सपेरिमेंट करना चाहा लेकिन उनका ये स्टाइल भी उनकी बढ़ती उम्र के असर को छिपाने में नाकामयाब सा दिखा.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 12/17
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म My Name is Khan के दौरान स्क्रीन पर शाहरुख का बुढ़ापा साफतौर पर नजर आया.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 13/17
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी शाहरुख के चेहरे पर फाइन लाइन्स साफतौर से दिखने लगी. शाहरुख के चेहरे से नूर अचानक ढलने की एक वजह शायद उनका जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करना भी हो. क्योंकि इस दौरान शाहरुख्र अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हो गए थे.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 14/17
साल 2013 के बाद से जैसे शाहरुख को ऐसे ही किरदार ऑफर हुए जिनमें वह गंभीर और मैच्योर नजर आएं. 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म में भी बाकी स्टार्स के बीच उन्हें ही गंभीर दिखाया गया.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 15/17
शाहरुख के जिन डिंपल्स की लड़कियां दीवानी थीं वो अब ढ़लती उम्र के साथ-साथ चेहरे से कहीं गायब हो गए हैं. पि‍छले साल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दि‍लवाले' में ऐसा कई दफा दिखने को मिला कि शाहरुख की झुर्रियों को छिपाने के लिए उनके दाड़ी वाले लुक का सहारा लिया गया है. शाहरुख की ढलती उम्र और लुक्स में आ रहे बदलाव का असर शायद उनकी फिल्मों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'फैन' भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Advertisement
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 16/17
शाहरुख की 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'डियर जिंदगी' का अब फैन्स को इंतजार है. फिल्म के पोस्टर्स में शाहरुख के लुक्स देखकर एक बार फिर जुबां पर यही बात आती है कि शाहरुख कितने बदल गए हैं और उनकी बढ़ती उम्र अब साफतौर से हर कोई नोटिस कर सकता है.
'फौजी' से 'रईस' तक, कितना बदल गया शाहरुख का चेहरा...
  • 17/17
'डियर जिंदगी' के बाद शाहरुख की अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म 'रईस' में भी उन्हें और इंटेस लुक दिया गया है. बढ़ी हुई दाढ़ी और चश्मे के साथ उनका ये अंदाज उनकी रोमांस किंग वाली छवि‍ को कहीं पीछे छोड़ चुका है.
Advertisement
Advertisement