scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ

शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 1/12
शाहरुख खान अपने बच्चों को लेकर कितने पजेसिव हैं ये बात हम सब जानते ही हैं, इसके साथ ही वो महिलाओं की भी बहुत इज्जत करते हैं. हाल ही में शाहरुख ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में अपने बेटे आर्यन के होंठ काटने की बात कही.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 2/12
दरअसल इस इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछा गया था कि अगर उनके बेटे आर्यन किसी लड़की को किस करते हैं तो उनका क्या रिएक्शन होगा?

शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 3/12
इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि अगर आर्यन ने ऐसा किया तो वो उनके होंठ काट देंगे.

Advertisement
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 4/12
उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो एक लड़की के तो होंठ नहीं काट सकते क्योंकि ये कोई पुरुषों वाला काम नहीं है. इसलिए मैं उस लड़की के पिता की तरफ से आर्यन को होंठ काट दूंगा.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 5/12
इतना ही नहीं शाहरुख ने कहा कि वो उस लड़की के पिता का साथ देंगे. इसके साथ ही शाहरुख ने कहा कि आप किसी लड़की को ना छू सकते हो ना उसे नुकसान पहुंचा सकते हो.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 6/12
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने होंठ काटने की धमकी दी है. लेकिन पहले उन्होंने यह धमकी अपने बच्चों को नहीं बल्कि किसी और को दी थी.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 7/12
जी हां, पिछले साल ही शाहरुख ने कहा था कि अगर उनकी बेटी सुहाना को कोई लड़का किस करता है तो वो उसके होंठ काट देंगे.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 8/12
यह बात उन्होंने करण जौहर के शो 'कॉपी विद करण' में कही थी.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 9/12
बता दें कि शाहरुख पहले उनकी बेटी सुहाना को डेट करने के स्ट्रिक्ट रूल भी बता चुके हैं. इन रूल्स में शाहरुख ने कहा था कि लड़के के पास एक नौकरी होनी चाहिए.
Advertisement
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 10/12
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि सुहाना मेरी राजकुमारी है आपकी जीत नहीं. और जो भी तुम उसके साथ करोगे वो मैं तुम्हारे साथ करूंगा.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 11/12
साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें फिर से जेल जाने से भी परहेज नहीं है.
शाहरुख बोले, बेटे आर्यन ने की लड़की को किस, तो काट दूंगा होंठ
  • 12/12
हाल ही में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अर्थ रेस्टोरेंट को डिजाइन किया उसकी लॉन्चिंग पार्टी में शाहरुख बेटी सुहाना के साथ पहुंचे थे. इसको लेकर सुहाना काफी चर्चा में रहीं.

Advertisement
Advertisement