शाहरुख की नूराकूश्ती सलमान से चलती रहती है और एक बार फिर वह उनसे 'भिड़' गए हैं. नहीं नहीं...ये कुश्ती शाहरुख की आने वाली फिल्म को लेकर नहीं है बल्कि उन्हें अपने लिए एक नया बॉडीगार्ड मिल गया है, जिससे सलमान की भी अच्छी दोस्ती है.
शाहरुख ने कहा कि उन्हें महिलाओं से शर्म आती है. और इसी कारण प्रीति जिंटा जब भी उनके आसपास होती है शाहरुख उनको अपने पास बुला लेते हैं, जैसे कि प्रीति उनकी बॉडीगार्ड हो.
एक टीवी कार्यक्रम के दौरान प्रीति ने जब शाहरुख खान से 'छूमंतर' रिमोट को एंडोरस करने और इसे बेचने को कहा तो किंग खान इस काम के लिए सहज ही राजी हो गए.