scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे

शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 1/10
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस शमा सिंकदर इन दिनों अपनी बिकिनी फोटोज की वजह से चर्चा में हैं. वह आजकल दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. जहां पर शमा अपने सिजलिंग बोल्ड अंदाज का जलवा बिखेर रही हैं.

शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 2/10
दुबई ट्रिप की बोल्ड बिकिनी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन फोटोज में शमा अपनी हॉट अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं.
शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 3/10
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वह अपनी एक से बढ़कर एक फोटो फैंस के साथ साझा करती हैं. वह अक्सर अपने फोटोशूट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 4/10
शमा को घूमने-फिरने की काफी शौक है. वह जहां भी जाती हैं अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती. स्विमिंग पूल के किनारे समा अपनी बोल्डनेस से फैंस का दिल जीत रही हैं.
शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 5/10
शमा सिकंदर को टीवी सीरियल ये है लाइफ से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस सीरियल में शमा सिंपल से किरदार में नजर आई थीं. 
शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 6/10
शमा सिकंदर का खुद का फैशन बुटीक है जिसका नाम शैशा है. इस बुटीक के लॉन्च पर सुष्मिता सेन समेत कई हाई प्रोफाइल सेलेब्स मौजूद थे. फिलहाल पर अपने मॉडलिंग और डिजाइनिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 7/10
 
हाल ही में उन्होंने बोल्ड कंटेंट वाली बेव सीरीज और शॉर्ट फिल्में कर सुर्खियां बटोरी थीं. वह माया और सेक्सोहॉलिक जैसे इरॉटिक कंटेंट से जुड़ी हैं.
शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 8/10



ऐसा पहली बार नहीं है जब शमा ने बिकिनी फोटो शेयर की है. इससे पहले भी वह अपनी बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर सनसनी मचा चुकी हैं.

शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 9/10

सिंपल लड़की के किरदार में अपनी पहचान बना चुकी शमा ने मेकओवर के बाद दोबारा एक्टिंग की दुनिया में वापसी की. उनका यह बोल्ड मेकओवर देखकर फैंस भी चौंक गए थे. वैसे सभी ने उनके इस बोल्ड अंदाज की तारीफ की थी.

Advertisement
शमा सिकंदर की बिकिनी फोटोज VIRAL, दुबई में मना रही हैं हॉलिडे
  • 10/10
शमा सिकंदर ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं. डिप्रेशन में होने की वजह से उन्होंने 5 साल पहले सुसाइड करने की भी कोशिश की थी.
(PICTURES: INSTAGRAM/SHAMA SIKANDER)
Advertisement
Advertisement