scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज

पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 1/12
क्रिसमस के मौके पर पूनम पांडे, अभिनेत्री राखी सावंत, शर्लिन चोपडा़ और पॉर्नस्टार शांति डाइनामाइट सांता क्लाज बन गई हैं और इन सभी ने अपने फैन्स को हैपी क्रिसमस का संदेश भी दिया है.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 2/12
ये पूनम पांडे हैं, सांता क्लाज की ड्रेस पहनी है. मान्यता है कि क्रिसमस की रात सांता क्लाज बच्चो को गिफ्ट और चॉकलेट बांटने आते हैं और उन्होंने सिर पर लाल रंग की टोपी पहनी होती है.
इस तस्वीरे में एक और खास बात है- सेल्फी. ऑक्सफोर्ड ने 'सेल्फी' (Selfie) को 'वर्ड ऑफ द ईयर' चुना है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने पोल कराने के बाद इस शब्द को चुना. सेल्फी का मतलब है कि अपनी खुद की फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करना. फेसबुक और ट्विटर के जमाने में सेल्फी काफी पॉपुलर होता जा रहा है. लोग अपने स्मार्टफोन या वेबकैम से फोटो क्लिक करके बड़ी ही तेजी से उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे हैं.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 3/12
सेंट बेनेडिक्‍ट उर्फ सान्‍ता क्‍लाज को लाल व सफेद ड्रेस के कंबीनेशन में देखा जाता है. सांता क्लाज एक बूढा और मोटा पौराणिक कैरेक्टर है, जो रेन्डियर पर सवार होता है. पूनम पांडे ने भी लाल और सफेद रंग के खूबसूरत कंबीनेशन की ड्रेस पहनी और क्रिसमस की बधाई दी.
Advertisement
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 4/12
परंपरागत रूप से क्रिसमस 12 दिन का उत्सव है. हालांकि 25 दिसंबर को जीसस के जन्म का कोई ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं है, लेकिन पूरी दुनिया इसी तारीख पर ये त्योहार सदियों से मनाती आ रही है.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 5/12
क्रिसमस शब्‍द का जन्‍म क्राईस्‍टेस माइसे अथवा ‘क्राइस्‍टस् मास’ शब्‍द से हुआ है. प्रभु के पुत्र जीसस क्राइस्‍ट का जन्‍मदिन मनाने के लिए ईसाई समुदाय पूरे विश्‍व में 25 दिसम्‍बर को ये त्योहार मनाता है. 350 ईस्वी में पोप जूलिसिस 1, बिशप ऑफ रोम ने आधिकारिक रूप से 25 दिसंबर को क्राइस्ट का बर्थडे घोषित किया था.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 6/12
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सांवत ने भी क्रिसमस के लिए खूब तैयारी की. उन्होंने बच्चों में टॉफियां और चॉकलेट भी बांटी. इस त्योहार पर पास-पड़ोस के लोगों में मिठाई बांटने की पुरानी परंपरा है.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 7/12
ये हैं ब्रिटिश पॉनस्टार शांति डाइनामाइट. शांति ने भी क्रिसमस के मौके पर अपने फैन्स को बधाई दी. उन्होंने काले रंग की ड्रेस के साथ लाल रंग की सांता कैप पहनी.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 8/12
शांति डाइनामाइट ने क्रिसमस पार्टी की. उन्होंने बाद में कहा कि ये इस साल की सबसे बेहतरीन पार्टी थी. खुशी बांटने के इस त्योहार पर बहुत से लोग पार्टी करते हैं.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 9/12
ब्रिटेन समेत बहुत से देशों में क्रिसमस पार्टी के लिए बहुत से होटल खास इंतजाम करते हैं. होटलों को सांतामयी कर दिया जाता है.
Advertisement
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 10/12
शांति डाइनामाइट ने कहा कि वे सांता क्लाज में विश्वास करती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये समय साल का बेहतरीन समय होता है.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 11/12
शर्लिन चोपड़ा भी हर साल सांता क्लाज बनकर क्रिसमस सेलिब्रेट करती हैं. वे क्रिसमस-ट्री के साथ हैं. क्रिसमस-ट्री इस मौके पर बहुत अहम समझा जाता है. लोग घरों में पेड़ों को सजाते हैं. क्रिसमस-ट्री को बड़ा होने में काफी समय लगता है. कहा जाता है कि 15 साल में यह ट्री पूरी तरह बड़ा होता है.
चर्च मास के बाद, लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं और दावत करते हैं. एक दूसरे को शुभकामनाएं व उपहार दिए जाते हैं.
पूनम, शर्लिन, राखी और शांति डाइनामाइट बनीं सांता क्लाज
  • 12/12
आज समय बदल गया है. पहले केवल ईसाई समुदाय ही इस त्योहार को मनाता था, लेकिन अब हर समुदाय इस त्योहार को सेलिब्रेट करता है.
इस तस्वीर में जिसे आप देख रहे हैं, वे हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक. एक मुस्लिम होने के बावजूद उन्होंने क्रिसमस पार्टी की और अपनी तस्वीरें शेयर कीं.
Advertisement
Advertisement