scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 1/10
बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा कपूर आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रद्धा ने बॉलीवुड में साल 2011 में आई फिल्म प्यार का द एंड से डेब्यू किया था. आज श्रद्धा अपने करियर के नए मुकाम पर खड़ी हैं. यूं तो इस खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस की जिंदगी हमेशा कैमरा के सामने रहती है लेकिन हम आपको बता रहे हैं श्रद्धा से जुड़ी कुछ अनजानी बातें:

श्रद्धा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छी हैं. उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 95% स्कोर किया था. यहां तक कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वे अकैडेमिक फील्ड में कुछ करें. हालांकि श्रद्धा ने अपने एक्टिंग के प्यार को तवज्जो दी.

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 2/10
श्रद्धा को चाय से प्यार है. वो जब भी परेशान होती हैं चाय पीती हैं. श्रद्धा का मानना है कि दो कप चाय सबकुछ ठीक कर देती है. इतना ही नहीं श्रद्धा को जापानीज खाना और चॉकलेट्स से भी बहुत प्यार है.

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 3/10
स्कूल के दिनों में श्रद्धा सिर्फ पढ़ाई में ही अच्छी नहीं थीं बल्कि उन्होंने फुटबॉल और हैंडबॉल भी खेला हुआ है. श्रद्धा दोनों ही खेलों में बढ़िया थीं.

Advertisement
जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 4/10
श्रद्धा को बचपन से ही बिजली के कड़कने से डर लगता है. उन्हें एक तरह का फोबिया है, जिसके चलते वे बिजली के कड़कने से डरती हैं.

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 5/10
श्रद्धा ने बॉस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वहां श्रद्धा कॉलेज प्ले में भी भाग लिया करती थीं. जब वे 16 साल की थीं, तो सलमान खान ने उनके कॉलेज के प्ले को देखा था. सलमान को श्रद्धा का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने श्रद्धा को फिल्म ऑफर कर दी. हालांकि पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्होंने सलमान के ऑफर को प्यार से ना कह दिया था.

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 6/10
श्रद्धा को संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म माय फ्रेंड पिंटू में काम करना था और वो ऑडिशन के लिए सेलेक्ट भी हो गई थीं. हालांकि बाद में उन्हें कल्कि केकलां से रिप्लेस कर दिया था. इसका कारण था श्रद्धा की पहली फिल्म का फ्लॉप होना.

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 7/10
श्रद्धा ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म गोरी तेरे प्यार में और उंगली में गेस्ट अपीयरेंस किया था. इसका कारण था उनकी करण की फिल्मों में लीड रोल करने की इच्छा. बाद में श्रद्धा की मेहनत रंग लाई और उन्होंने 2017 में आई फिल्म ओके जानू में काम किया. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर थे.

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 8/10
श्रद्धा एक क्लासिकल सिंगर्स के परिवार से हैं. उनकी मां और नानी क्लासिकल सिंगर हैं. ऐसे में उन्होंने बचपन से ही सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है. फिल्म एक विलेन का गाना गलियां उनका सिंगर के तौर पर डेब्यू था.

जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 9/10
श्रद्धा एक पंजाबी-मराठी परिवार से हैं. उन्हें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मराठी भाषा भी आती है. इसके अलावा वे ब्रिटिश और रशियन एक्सेंट में एक्सपर्ट की तरह बात कर सकती हैं.

Advertisement
जब सलमान ने श्रद्धा को ऑफर की थी फिल्म, मगर एक्ट्रेस ने किया था इंकार
  • 10/10
साल 2015 में श्रद्धा कपूर ने अमेजन संग मिलकर अपनी वीमेन क्लोदिंग लाइन इमारा की शुरुआत की थी.

Photo Source: Shraddha Kapoor Instagram
Advertisement
Advertisement