scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट लिखकर मांग रहे काम

लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 1/10
बंदिनी, सिद्धिविनायक और कितनी मोहब्बत है जैसे शोज का हिस्सा रह चुके टीवी एक्टर शार्दूल पंडित सुरक्षित रहने के लिए इंदौर स्थित अपने घर रवाना हो गए हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंस्टा पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने अपने डिप्रेशन और बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बारे में जिक्र किया है.
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 2/10
टीवी शो बंदिनी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शार्दुल पिछले 8 महीने से बेरोजगार हैं और लॉकडाउन ने हालात को बद से बदतर कर दिया है. अच्छा काम ऑफर किए जाने पर वह इंदौर से मुंबई वापस आने को तैयार हैं.

 

लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 3/10
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें काम की तलाश है और किस तरह वह तकरीबन खत्म होने के करीब आ गए थे लेकिन उनके दोस्तों ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा.
Advertisement
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 4/10
शार्दुल ने लिखा, "हो सकता है कि इस बारे में मजाक बनाया जाए या चर्चाएं की जाएं लेकिन ये मेरी प्रोफाइल है और मुझे काम मांगने में कुछ भी गलत नहीं लग रहा है. तो अलग आप इसे पढ़ रहे हैं, तो मुझे काम की तलाश है."
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 5/10
शार्दुल ने लिखा कि वह बहुत आभार महसूस करेंगे यदि उन्हें किसी तरह की आर्थिक मदद मिल पाएगी. उन्होंने लिखा कि यदि उनके दोस्तों ने उनका साथ नहीं दिया होता तो वह तनाव में आकर कब का अपनी जिंदगी खत्म कर चुके होते.
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 6/10
शार्दुल ने बताया कि किस तरह जब लोगों ने उनसे कहा था कि उन्हें मसल्स बनाने की जरूरत है तो उन्होंने स्टेरॉइड्स लेने शुरू कर दिए थे. इसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी.
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 7/10
एक्टर ने लिखा कि ये उनकी आखिरी कोशिश है हर किसी तक पहुंचने की जिसके पास काम है और उनमें वह अपने स्किलसेट के हिसाब से फिट हो सकते हैं.
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 8/10
शार्दुल ने लिखा कि वह काम भूले नहीं है इसलिए जो कोई भी इसे पढ़ रहा है उससे विनम्र निवेदन है कि मैं काम की तलाश में हूं.
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 9/10
बता दें कि शार्दुल ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी. उन्होंने साल 2009 में टीवी शो बंदिनी से अपना स्क्रीन डेब्यू किया था.
Advertisement
लॉकडाउन में हुआ एक्टर का बुरा हाल, पोस्ट में छलका दर्द, मांग रहे काम
  • 10/10
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement