scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं

बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 1/10
बिग बॉस में अरहान खान और रश्मि देसाई के प्यार का इजहार करने के बाद एक और कंटेस्टेंट ने अपने दिल की बात कही है. ये कोई और नहीं बल्कि पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल हैं, जिन्होंने पारस छाबड़ा के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है.
बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 2/10
अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल ये बात कबूल करते हुए दिखेंगी कि उन्हें पारस छाबड़ा से प्यार है. वे पारस के लिए फूट फूट कर रोती हुई नजर आएंगी.

बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 3/10
दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आने के बाद से कयास तेज हैं कि बिग बॉस ने पारस छाबड़ा को एविक्ट कर दिया है. अब ये ट्विस्ट अचानक से क्यों आया है, इस पर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement
बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 4/10
वीडियो में शहनाज को पारस के गले लगकर खूब रोते हुए भी देखा गया. आरती सिंह कहती हैं कि शहनाज ने अपने प्यार को कबूला है. दूसरी तरफ असीम से बातचीत में शहनाज कहती हैं- मैं उससे प्यार करती हूं.
बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 5/10
मालूम हो शहनाज गिल पहले से पारस को पसंद करती हैं. शो की शुरुआत में वे पारस के साथ खेल रही थीं. लेकिन बाद में वे सिद्धार्थ के साथ खेलने लगीं.
बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 6/10
शहनाज हमेशा से ही पारस के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखती आई हैं. कई मामलों में शहनाज ने साफ किया कि वे पारस का सपोर्ट करती हैं. लेकिन जहां बात सिद्धार्थ और पारस में से चुनने की होगी वो सिद्धार्थ को ही चुनेंगी.
बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 7/10
पिछले हफ्ते शहनाज ने सिद्धार्थ से पारस के लिए लड़ाई भी की थी. सिद्धार्थ ने जब काल कोठरी के लिए पारस का नाम लिया तो शहनाज अपसेट हुईं.
बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 8/10
वहीं इस हफ्ते जब नॉमिनेशन टास्क में सिद्धार्थ ने पारस को नॉमिनेट किया. तो शहनाज ने सिद्धार्थ से कभी बात ना करने की कसम खाई थी.

बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 9/10
अब पारस शो से एविक्ट हुए हैं या कोई दूसरा ट्विस्ट है. इसका खुलासा अपकमिंग एपिसोड में होगा. रिपोर्ट्स हैं कि पारस को सीक्रेट रूम में भेजा गया है.

(तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल)

Advertisement
बिग बॉस: पारस के लिए फूट-फूटकर रोईं शहनाज, कहा- उससे प्यार करती हूं
  • 10/10
वहीं अगर पारस गेम में वापस लौटते हैं तो शहनाज संग उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी. फैंस को शहनाज की सिद्धार्थ संग बॉन्डिंग भी काफी पसंद आती है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement