scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये

शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 1/9
बिग बॉस 13 की सबसे हिट फ्रेंडशिप सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के हर तरफ चर्चे हैं. सोशल मीडिया पर #SidNaaz आए दिन ट्रेंड करता है. सिद्धार्थ-शहनाज आपस में काफी क्यूट लगते हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग और रियल है.
शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 2/9
रियलिटी शो में बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से कहा था कि शहनाज को उनसे प्यार हो गया है. खुद शहनाज भी सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. लेकिन दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर है.
शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 3/9
हालांकि मजेदार बात ये है कि शहनाज के घरवालों को खासकर उनके पिता को दोनों के बीच उम्र के बड़े फासले से फर्क नहीं पड़ता है. ये बात खुद शहनाज के पिता ने कबूली है.
Advertisement
शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 4/9
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने कहा- जब दो दिल मिल गए हो तब उम्र का फासला ज्यादा मैटर नहीं करता. दोनों के बीच 13 साल का अंतर है, जो मेरे हिसाब से ज्यादा बड़ा नहीं है.
शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 5/9
''शहनाज गिल 26 की है और सिद्धार्थ की उम्र 39 साल है. ऐसा नहीं है कि शहनाज 25 साल की है और सिद्धार्थ 50 साल का. हालांकि अभी दोनों को गेम पर फोकस करना चाहिए. ''
शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 6/9
शहनाज गिल के पिता ने कहा- अगर उनकी लव स्टोरी होनी होगी तो अपने आप इसकी शुरुआत होगी. इन सबके बारे में बाहर आकर देखा जाएगा.

शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 7/9
बिग बॉस में रश्मि देसाई को अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र पर कमेंट करते हुए देखा गया है. रश्मि कई बार सिद्धार्थ को 40 साल का बूढ़ा बता चुकी हैं. इस पर शहनाज के पिता ने रिएक्ट किया है.
शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 8/9
उन्होंने कहा- जब आप फैमिली वीक देखेंगे तो आपको मालूम पड़ेगा कि मैंने शहनाज को साफ तौर पर बताया है कि कौन उसका दोस्त है. ये भी बताया कि उसे किससे दूर रहने की जरूरत है. दुनिया कठिन है. हम शहनाज को बेहद याद करते हैं लेकिन हर रात उसे शो में देखकर खुशी होती है.
शहनाज के पिता को पसंद हैं सिद्धार्थ, दोनों के बीच उम्र के फासले पर कहा ये
  • 9/9
बिग बॉस के फैमिली वीक एपिसोड में शहनाज के पिता घर में एंट्री करेंगे. वे पारस छाबड़ा की क्लास लगाते दिखेंगे. साथ ही शहनाज से कहेंगे कि पारस शो में उनका सबसे बड़ा दुश्मन है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement