मॉडल से अभिनेत्री बनीं शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि ‘प्लेब्वाय’ के लिये अर्धनग्न तस्वीरें खिंचवाते वक्त उन्हें बिल्कुल भी झिझक नहीं हुयी.
इस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के लिये न्यूड फोटोशूट करवाने वाली शर्लिन पहली भारतीय बन गयीं हैं.
कुछ दिनों पहले शर्लिन ने लॉस एंजिलिस में ‘प्लेब्वाय’ के लिये फोटोशूट करवाया और पत्रिका के संस्थापक ह्ययू हेफनर के साथ वक्त बिताया.
शर्लिन ने कहा, ‘मुझे बिलकुल झिझक नहीं हुयी. मुझे दुनिया की चिंता नहीं है. यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिन थे. मैं एक पल भी शर्मिंदा नहीं हुयी.’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने ऐसा प्रसिद्धि के लिये किया, उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ छिपा हुआ उद्देश्य नहीं है. मैं ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनना चाहती थी. मैं आगे बढ़ी और ऐसा कर दिखाया.’
शर्लिन ने कहा कि पहले उन्हें अपनी बहन और मां की चिंता थी कि वह क्या कहेंगे पर बाद में उन्हें लगा कि किसी को दूसरों के बारे में नहीं सोचना चाहिये.
मैगजीन के इस ऑफर के बारे में पूछे जाने पर शर्लिन ने कहा कि पहले उन्होंने मैगजीन से नग्न फोटो के लिए संपर्क किया और फिर उनकी तरफ से तीन-चार दिन में जवाब आ गया.
शर्लिन ने कहा, 'मैं इस मैगजीन के लिए न्यूड पोज देने वाली पहली भारतीय बन गई हूं और इस उपलब्धि को कोई मुझसे छीन नहीं सकता है.'
उन्होंने बताया, 'मेरी बहन भी इस उपलब्धि से काफी खुश है.'
शर्लिन ने कहा, 'मैंने अपनी मां को इस बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन मैं सोचती हूं कि उनके पास जाने के बाद वह मुझे इसी रूप में स्वीकार कर लेंगी.'
शर्लिन ने हेफनर के साथ अपनी मुलाकात को काफी बेहतर और मस्ती भरा बताया.
हेफनर को शर्लिन ने अपनी शर्तों पर जीवन जीने वाला इंसान बताया.
शर्लिन ने इस फोटोशूट के बाद ट्विटर पर दावा किया था कि वह भारत रत्न पाने की हकदार हैं.