scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल

जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल
  • 1/7
शर्लिन चोपड़ा ग्लैमर इंडस्ट्री मशहूर मॉडल हैं. वो अपने काम से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रहती हैं. 2012 में प्लेबॉय मैग्जीन के लिए उनके न्यूड फोटोशूट से बवाल मच गया था. मैग्जीन के फाउंडर के निधन के बाद एक बार फिर शर्लिन संबंधित फोटोशूट की चर्चा होने लगी है. 
जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल
  • 2/7
प्लेबॉय मैग्जीन के फाउंडर ह्यू हेफनर थे. 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. शर्लिन ने सोशल मीडिया पर उनके साथ की तस्वीर शेयर कर श्रद्धांजलि दी है.
जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल
  • 3/7
शर्लिन भारत की पहली मॉडल थीं, जिन्होंने प्लेबॉय मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था.  फोटोशूट 2012 में हुआ था, लेकिन तस्वीरें 2014 में सामने आई थीं.
Advertisement
जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल
  • 4/7
तस्वीरें 2014 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की गई थीं. तब उन्होंने कहा था कि मैं खुश हूं कि प्लेबॉय ने मेरी तस्वीरों को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया है. इससे अच्छा दूसरा समय हो ही नहीं सकता था.
जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल
  • 5/7
2012 में फोटोशूट के बाद शर्लिन ने ट्विटर पर अपनी बहुत सी तस्वीरें शेयर की थी. उन तस्वीरों पर विवाद हो गया था, जिसके बाद ट्विटर ने उन तस्वीरों को बैन कर दिया था.
जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल
  • 6/7
उस समय ऐसी खबरें भी आई थीं कि शर्लिन ने मैग्जीन के कवर पर आने के लिए ह्यू के साथ 'वन नाइट स्टैंड' किया था.
जब इस मैग्जीन के लिए शर्लिन के फोटोशूट से मच गया था बवाल
  • 7/7
 शर्लिन ने फोटोशूट के बाद बताया था कि ह्यू बहुत अच्छे इंसान हैं. बाहर उनकी जैसी इमेज है, वो उससे एकदम उल्टे हैं.


Pictures:Instagram/sherlynchopra
Advertisement
Advertisement