बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन और माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा का रिसेप्शन 23 जनवरी को मुंबई में आयेजित हुआ.
असिन-राहुल ने 19 जनवरी को सुबह चर्च में शादी की थी. उसी दिन शाम को ही हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे भी लिए थे.
असिन-राहुल के रिसेप्शन में बॉलीवुड और कारोबार जगत के तमाम लोगों ने शिरकत की.
जैकलिन ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी. जैकलिन ने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.
सेलेब्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर रिसेप्शन के दौरान ली गईं सेल्फी शेयर की हैं.
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी असिन-राहुल के रिसेप्शन पर पहुंचे.
असिन पाउट दिखाते हुए फोटो क्लिक कराई.
प्रीति जिंटा भी रिसेप्शन पर पहुंची. प्रीति ने सेल्फी क्लिक की.
राणा दग्गुबती ने सेल्फी क्लिक की. रितेश देशमुख और जेनेलिया भी इस रिसेप्शन पहुंचे.
असिन ने अपने फ्रेंड्स के साथ पोज देते हुए फोटो क्लिक कराई.
असिन और राहुल की शादी की खबर पिछले साल चर्चा में आई थी जब दोनों ने अपने संबंधों को सार्वजनिक किया था.
इस रिसेप्शन पार्टी में आर.माधवन और उनकी पत्नी भी पहुंची.
राणा दग्गुबती ने राहुल- असिन के साथ सेल्फी क्लिक की.