बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन में अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चों संग क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. शिल्पा को उनकी परफेक्ट और टोन्ड बॉडी की वजह से यमी मॉम भी कहा जाता है. शिल्पा हमेशा से ही फिटनेस गोल्स देती रही हैं.
ऐसे में क्या आप ये सोच पाएंगे कि कभी शिल्पा शेट्टी भी बॉडीशेम का शिकार हुई हो. लेकिन ये सच है. शिल्पा शेट्टी ने खुद इसका खुलासा किया है.
बात तब की है जब उन्होंने बेटे वियान को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के दौरान शिल्पा का काफी वजन बढ़ गया था. बच्चा होने के बाद इसमें और बढ़ोतरी हुई.
डिलीवरी के 3-4 महीने के बाद शिल्पा पति राज कुंद्रा संग एक डिनर पार्टी में गई थीं. तब वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने उनके बढ़े हुए वजन पर कमेंट किया था.
पिंकविला से बातचीत में इसका जिक्र करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा- प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा 32 किलो वजन बढ़ा था. वियान के पैदा होने के बाद मैंने 2-3 किलो और वजन बढ़ा लिया था.
शिल्पा ने कहा- वियान के होने के बाद जब मैं पहली बार राज के साथ डिनर पर गई थी. वहां कई सारी महिलाएं किटी में बैठी थीं. उन्होंने मुझे देखा.
मैंने सुना कि उन्होंने धीरे से फुसफुसाते हुए कहा- हे भगवान, क्या ये शिल्पा शेट्टी है? अभी तक उसका वेट है. ये काफी निराशाजनक था. ये लोग कौन होते हैं ऐसा कहने वाले? ये काफी इनसेंसिटिव था. लेकिन मेरे लिए वेक अप कॉल भी था.
इसके अलावा शिल्पा ने ये भी बताया कि दूसरे बच्चे के वक्त उनकी प्रेग्नेंसी में कॉम्पलिकेशन थीं. जिसकी वजह से उनके कई बार मिसकैरेज हुए थे. तब जाकर उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला लिया.
PHOTOS: INSTAGRAM