बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी अंधेरी में क्रिसमस की शॉपिंग करने पहुंची. शिल्पा के बेटे का ये पहला क्रिसमस होगा जिसे खास बनाने के लिए तैयार हैं मॉम शिल्पा.
पूरी शॉप में क्रिसमस के लिए काफी चीजें थीं और शिल्पा ने जमकर शॉपिंग का लुत्फ उठाया.
बायोस्कोपवली लक्ज़री लाइफस्टाइल स्टोर है जिसका उद्घाटन शाहरुख खान ने किया था.
शॉपिंग करके थकी शिल्पा ने कुछ आराम भी किया.
शॉप से शिल्पा काफी प्रभावित दिखीं.
'मॉम शिल्पा' अपने पहले क्रिसमस को खास बनाने के लिए काफी उत्साहित दिखीं.
वनीता और उमंग कुमार के साथ शिल्पा शेट्टी ने पोज भी दिए.
वनीता के साथ शिल्पा ने इस दौरान खूब मस्ती की.