विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में अपने डिजाइनर तरुण तेहलियानी के डिजाइन किए हुए ड्रेस को पहनकर रैंप पर पहुंची एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी.
शिल्पा की डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म ढि़श्क्यांऊ’ के सितारे हरमन बावेजा और आयेशा खन्ना भी रैंप पर दिखे.
38 साल की शिल्पा तरुण के डिजाइन किए गए कांजीवरम लहंगे में रैंप पर चली.
इस मौके पर शिल्पा ने कहा मैं तरुण की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी फिल्म ‘ढिश्क्यांऊ’ की टीम को अपने शो में शामिल किया. उन्होंने इस फिल्म को अपना दूसरा बच्चा बताया और कहा कि मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं.
तरुण ने बताया कि इस कलेक्शन को पेश करने के पीछे प्रचीन भारतीय संस्कृति और परंपरा है.
राजस्थान से आए संगीतकारों के लाइव परफॉर्मेंस से शो को भारतीय फील दिया गया.
यहां मल्टी स्कॉर्फ पैटर्न जैसे प्रिंट पर खासा जोर रहा. अनकन्वेंशनल सारी, धोती स्कर्ट, जैकेट आदि को यहां पर पदर्शित किया गया.