बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनीं. इससे पहले उन्होंने 21 मई 2012 को बेटे वियान को जन्म दिया था. अब एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया है कि क्यों उन्होंने दूसरे बच्चे के लिए सरोगेरी का सहारा लिया.
पिंकविला से बातचीत में शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी कॉम्पलिकेशन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- वियान के पैदा होने के बाद मैं लंबे समय से दूसरा बच्चा चाहती थी. लेकिन मुझे कुछ हेल्थ इश्यू थे. मुझे ऑटो इम्यून बीमारी थी जिसे APLA भी कहते हैं. जब भी मैं प्रेग्नेंट होती ये बीमारी मुझे अपनी चपेट में ले लेती.
इसलिए कई बार मेरे मिसकैरेज हुए. ये एक जैनुअन इश्यू था. मैं नहीं चाहती थी वियान सिंगल चाइल्ड बड़ा हो. क्योंकि हम भी दो बहनें थीं. मुझे पता है कि दूसरे भाई बहन का होना कितना जरूरी होता है.
शिल्पा ने कहा- इसके मद्देनजर मैंने दूसरे आइडियाज पर भी गौर किया, लेकिन वे सक्सेस नहीं हुए. एक समय मैंने बच्चा गोद लेने की भी सोची, मुझे बस अपना नाम देना था, सब कुछ होने ही वाला था.
लेकिन तभी क्रिश्चियन मिशिनरी बंद हो गई. मुझे चार साल तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद मैं बहुत इरिटेट हो गई थी. इसके बाद मैंने सरोगेरी का सहारा लेने का फैसला किया.
शिल्पा ने कहा- तीन बार कोशिश करने के बाद हमें समीशा मिली. एक बार तो ऐसा भी पल आया जब तमाम कोशिशों के बाद मुझे लगा दूसरे बच्चे का ख्याल दिमाग से निकालना पड़ेगा.
शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्होंने ही बेटी का नाम समीशा रखा था. उनका बेटा वियान हमेशा से चाहता था कि उसे बेबी सिस्टर मिले. शिल्पा भी चाहती थी कि उन्हें बेटी ही हो.
इंटरव्यू में शिल्पा ने ये भी बताया कि पहले बच्चे के बाद उन्हें पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट के लिए बॉडीशेम भी होना पड़ा था. शिल्पा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन 32 किलो बढ़ गया था.
शिल्पा ने कहा- मेरा प्रेग्नेंसी के दौरान 32 किलो वजन बढ़ा था. वियान के पैदा होने के बाद मैंने 2-3 किलो और वजन बढ़ा लिया था. मुझे नहीं पता ऐसा कैसे हुआ था.
एक किस्सा बताते हुए शिल्पा ने कहा- वियान के होने के बाद जब मैं पहली बार राज के साथ डिनर पर गई थी. वहां कई सारी महिलाएं किटी में बैठी थीं. उन्होंने मुझे देखा.
मैंने सुना कि उन्होंने धीरे से फुसफुसाते हुए कहा- हे भगवान, क्या ये शिल्पा शेट्टी है? अभी तक उसका वेट है. ये काफी निराशाजनक था. ये लोग कौन होते हैं ऐसा कहने वाले? ये काफी इनसेंसिटिव था. लेकिन मेरे लिए वेक अप कॉल भी था.
PHOTOS: INSTAGRAM