एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जब से दूसरी बार मां बनी हैं, हर कोई उनकी नन्ही परी की तस्वीर देखने के लिए उत्सुक है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर समीषा गई किस पर हैं-शिल्पा या फिर राज?
अब वो समय आ गया है. शिल्पा शेट्टी को अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के कलीनी एयरपोर्ट पर देखा गया. उनके साथ उनकी बेटी भी देखी जा सकती हैं
तस्वीरों को देख साफ पता चल रहा है कि पूरा कुंद्रा परिवार घर में नए मेहमान के आने के चलते काफी खुश हैं.
फोटो में शिल्पा ने अपनी बेटी को गोद में ले रखा है वही वियान अपने पापा राज के साथ खुश नजर आ रहे हैं. वैसे फोटो में एक और चीज देखने लायक है. दोनों राज और वियान ने एक जैसे ही कपड़े पहन रखे हैं. दोनों ने वाइट टी शर्ट के साथ डेनिम पहन रखी है.
बता दें, शिल्पा शेट्टी ने इसी साल 15 फरवरी को सेरोगेसी के जरिए बेटी को जन्म दिया था. तब शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी अपने फैंस को दी थी.
शिल्पा और राज की साल 2009 में शादी हुई थी. फिर 2012 में उन्हें एक बेटा हुआ था. अब शादी के 11 साल बाद शिल्पा फिर मां बनी हैं.
(YOGEN SHAH)