सुपर डांसर चैप्टर 3 का फाइनल 23 जून को होने जा रहा है. शो के विजेता का नाम रात 8 अजे सामने आएगा. साथ ही कंटेस्टेंट की स्पेशल परफॉर्मेंस होगी. लेकिन सबसे खास है शिल्पा शेट्टी की स्पेशल परफॉर्मेंस. रात 8 बजे होने जा रहे फाइनल में शिल्पा शेट्टी पहली बार स्क्रीन पर भरतनाट्यम करती नजर आएंगी.
शिल्पा शेट्टी ने बताया 'मैं अपने अब तक के डांसिंग करियर में 25 साल
बाद दोबारा भरतनाट्यम कर रही हूं. ऐसा करना मैंने चुना है. लेकिन मैं
परफॉर्म करते हुए बहुत नर्वस थी. मैंने कभी फिल्मों में भी ऐसा नहीं किया
है.'
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिल्पा की भरतनाट्यम डांस परफॉर्मेंस देखकर शो के जज, डायरेक्टर अनुराग बसु ने बताया, 'मैं हैरान रह गया.' उनका कहना है कि शिल्पा को स्क्रीन पर वापसी जरूर करनी चाहिए. लंबा वक्त हो गया है हमने शिल्पा को स्क्रीन पर नहीं देखा.
गीता कपूर ने कहा, 'शिल्पा शेट्टी जैसी दीवा स्क्रीन पर बेंचमार्क सेट करती
हैं. मैं शिल्पा को लाइव परफॉर्म करते देखकर खुद को खुशनसीब मानती हूं.'
सोनी
टीवी के इंस्टाग्राम पर शिल्पा के यादगार परफॉर्मेंस की क्लिप शेयर की
गई हैं. इन तस्वीरों में शिल्पा का भरतनाट्यम अंदाज देखा जा सकता है.
बता
दें सुपर डांसर फिनाले की रेस में जयश्री, तेजस, तपस, रुपसा, सक्षम और
गौरव का नाम शामिल है. सुपर डांसर चैप्टर 3 की इस जर्नी में कंटेस्टेंट ने
फैंस और सेलेब्स दोनों के दिल जीते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के मुताबिक डांस शो की ट्रॉफी 6 साल की रुपसा ने अपने नाम की है.