scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं

'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं
  • 1/7

एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'भाबी जी घर पर है' की पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने पिछले दिनों बेनिफर और उनके पति संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. शि‍ल्पा ने बेनिफर के पति संजय पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस किया है. अब इस मामले में कॉमेडी सीरियल एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला यानि कि कविता कौशि‍क ने कहा कि शि‍ल्पा ने एक साल चुप रह कर अच्छा नहीं किया.

'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं
  • 2/7
कॉमेडी सीरियल एफआईआर में संजय कोहली के साथ तकरीबन 9 साल तक काम कर चुकीं कविता कौशिक ने शिल्पा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि एक पब्लिक फिगर होना कई जिम्मेदारियां भी लेकर लाता है.  जब आपके साथ इतना बड़ा हादसा हो तो आपको चुप नहीं रहना चाहिए. तकरीबन एक साल तक चुप रहकर शि‍ल्पा ने वाकई दूसरी  महिलाओं के सामने एक बुरा उदाहरण पेश किया है.
'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं
  • 3/7
कविता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शि‍ल्पा एक  मजबूत और तेज तर्रार स्वभाव वाली लड़की हैं और ये बात पूरी टीवी इंडस्ट्री जाती हैं और इसमें कुछ गलत भी नहीं है.  तो फिर ऐसा क्या था कि आपको पूरे एक साल तक चीखने से खामोश रहना पड़ा कि एक इंसान आपको टॉर्चर रहा है. 
Advertisement
'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं
  • 4/7
कविता ने कहा कि अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है तो उसे सामने लाएं न कि वुमन कार्ड का गलत इस्तेमाल करें. अगर आपने इसका इस्तेमाल झूठ बोलने के लिए किया तो यह आपको कुछ वक्त के लिए कामयाबी दे सकता है न कि हमेशा के लिए.
'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं
  • 5/7
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने मुंबई के पुलिस स्टेशन में संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिल्पा का कहना है कि संजय उन्हें गलत तरीके से छूते थे और कॉम्प्रोमाइज के लिए कहते थे. इससे पहले शिल्पा शिंदे पर बेनिफर ने बीच में कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपये का दावा ठोंका था.
'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं
  • 6/7
इस मामले में शो की प्रोड्यूसर बेनिफर का कहना है कि हम इस मामले का जवाब कानूनी तरीके से देंगे. उसका केस पहले से ही हाईकोर्ट में चल रहा है, हम वही करेंगे जो कानूनी रूप से सही होगा. बेनिफर ने कहा कि हम नहीं जानते कि एक साल बाद वो इस तरह के आरोप क्यों लगा रही हैं. बेनिफर ने कहा कि हम इस मुद्दे पर बोलकर शिल्पा को और ज्यादा पब्लिसिटी नहीं देना चाहते.
'पुरानी अंगूरी भाभी' से 'चंद्रमुखी चौटाला' बोलीं, एक साल तक कहां थीं
  • 7/7
'भाबी जी घर पर हैं' की पुरानी अंगूरी भाभी से गोरी मेम यानी सौम्या टंडन इत्तेफाक नहीं रखतीं. सौम्या ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है, 'मैं वर्कप्लेस या किसी भी जगह औरतों के साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट के बिल्कुल खिलाफ हूं. लेकिन इस बारे में मेरी और शिल्पा की कभी कोई बात नहीं हुई. प्रोड्यूसर के साथ मेरा इंटरेक्शन बहुत ही प्रोफेशनल रहा है. मैंने ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं किया है. मैं शिल्पा के केस पर कुछ कमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
Advertisement
Advertisement