scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार

शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार
  • 1/7
सभी को पता है कि हम दोनों एक दूसरे को काफी चाहते हैं लेकिन अभी हमारी सगाई नहीं हुई है. मैं भी अपनी सगाई की तारीख का इंतजार कर रही हूं. उम्‍मीद है कि यह इंतजार और ज्‍यादा लंबा नहीं होगा.
शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार
  • 2/7
शिल्‍पा को अभी से ही शादी के दिन पहनने के लिए कपड़ों को लेकर फिक्र होने लगी है. शिल्‍पा का कहना है कि उसके अधिकांश दोस्‍त फैशन डिजाइनर है ऐसे में चयन और भी मुश्किल हो गया है. लेकिन उसका कहना है कि किसी एक डिजाइनर से वह अपनी शादी का जोड़ा तैयार करवाएगी.
शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार
  • 3/7
शिल्‍पा का कहना है कि था कि जब पहली बार राज के परिवार से मिले तो बड़ा अजीब लगा. उनके पिता मुझे अनेकों बार बड़े पर्दे पर देख चुके हैं. शिल्‍पा ने कहा कि राज का परिवार काफी अच्‍छा है. उनके पिता काफी अच्‍छे हैं.
Advertisement
शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार
  • 4/7
शिल्‍पा ने कहा कि अपने प्‍यार को वह शादी के बंधन में जल्‍द ही तब्‍दील करेंगी. लेकिन शादी की तारीख को लेकर अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है.
शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार
  • 5/7
शिल्‍पा शेट्टी लंदन निवासी व्‍यवसायी राज कुंद्रा से पहली बार एक परफ्यूम लॉच के दौरान मिली. उसके बाद शिल्‍पा का राज के साथ अफेयर शुरू हुआ.
शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार
  • 6/7
लांग डिस्‍टेंस रिलेशनसिप को लेकर शिल्‍पा का कहना था कि यह रिश्‍ता एक दूसरे पर निर्भर करता है क्‍योंकि हम एक दूसरे को चाहते हैं. शिल्‍पा ने कहा कि हमारे प्रशंसकों को निराश होने की जरुरत नहीं है. वह जल्‍द ही मुंबई में रहना शुरू कर देगी.
शिल्‍पा को है अब शादी का इंतजार
  • 7/7
सफलता की बुलंदियों को छूने के बाद शिल्‍पा शेट्टी अब अपने निजी जीवन के विषय में गंभीरता से सोच रही है. उम्‍मीद की जा  रही है कि वह जल्‍द ही व्‍यवसायी राज कुंद्रा के साथ शादी कर लेगी.
Advertisement
Advertisement