भारतीय फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शिरीष कुंदर का आज जन्मदिन है. कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. जानें- शिरीष की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें.
शिरीष कुंदर ने कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान से शादी की है. फराह उम्र में शिरीष से 8 साल बड़ी हैं.
दोनों की मुलाकात साल 2004 में फिल्म 'मैं हूं ना' के दौरान हुई थी और इसी साल दिसंबर में दोनों ने शादी कर ली थी.
साल 2008 में दोनों पेरेंट्स बने. 11 फरवरी 2008 को फराह ने तीन बच्चों को जन्म दिया. उनके बेटे का नाम ज़ार और बेटियों का नाम दीवा और अन्या है.
साल 2012 में अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'अग्निपथ' की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने शिरीष को थप्पड़ मारा था. हालांकि इसके बाद भी शिरीष ने शाहरुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की थी.
इससे पहले शिरीष ने साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रा.वन' का मजाक उड़ाया था. फिल्म का मजाक उड़ाते हुए शिरीष ने ट्वीट किया था कि 'रा.वन' के सुपरहीरों में सारी शक्तियां हैं लेकिन मनोरंजन नहीं है.
शिरिष ने धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की हुई है.
फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले शिरिष ने मोटोरोला कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के तौर पर 4 साल काम किया था.
शिरीष 'जान-ए-मन', 'जोकर' और साल 2016 में रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. (तस्वीरें इंस्टाग्राम से भी ली गई हैं)