scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!

11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 11 साल बाद पत‍ि साह‍िल सांगा से अलग होने का फैसला लिया है. दीया ने सोशल मीडिया पर आपसी सहमति से एक नोट लिखकर इस बात की जानकारी दी.
11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 2/8
दीया मिर्जा ने लिखा, "11 साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद हम दोनों ने अलग होना तय किया है. हम आगे हमेशा दोस्त रहेंगे. हम दोनों का सम्मान और प्यार बरकरार रहेगा. भले ही हमारा सफर अलग हो रहा है, लेकिन अब तक के साथ के लिए हम एक-दूसरे के शुक्रगुजार हैं. हम अपने दोस्तों और परिवार के सभी सदस्यों के शुक्रगुजार हैं, मीडिया से अनुरोध है कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. इस मामले पर हम कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं."
11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 3/8
दीया मिर्जा ने पांच साल पहले 18 अक्टूबर को दिल्ली में बॉयफ्रेंड साह‍िल सांगा संग शादी रचाई थी. शादी की तस्वीर दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. दोनों एक-दूसरे को तकरीबन 11 सालों से जानते हैं.
Advertisement
11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 4/8
शादी दिल्ली में होगी, जिसमें दीया और साहिल के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 5/8
दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर साहिल सांगा संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. अलगाव के बाद भी दीया मिर्जा ने तस्वीरों को हटाया नहीं है.
11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 6/8
दीया मिर्जा और साहिल सांगा ने अलग होने का रास्ता क्यों चुना है इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि दोनों का अलग होना बॉलीवुड गलियारे में सबसे चौंका देने वाली खबर है.
11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 7/8
दीया मिर्जा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में वेबसीरीज काफ‍िर में देखा गया था. दीया की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया.
11 साल बाद पति से अचानक अलग हो रही हैं दीया मिर्जा, फैसले पर हैरानी!
  • 8/8
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement