scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में

लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 1/9
कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भले ही कुछ नया ना हो रहा हो लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर नए-पुराने कंटेंट की भरमार है.

ऐसे में कई शोज और फिल्में तो आप देख ही रहे होंगे लेकिन ऐसी बहुत सी शॉर्ट फिल्में भी हैं, जिन्हें अगर आपने नहीं देखा है तो देख सकते हैं.

आइए आपको बता दें कौन सी हैं ये फिल्में
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 2/9
देवी

काजोल की इस मल्टी स्टारर फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए. ये कहानी एक ही घर में रहने वाली 9 अलग-अलग महिलाओं की है, जो अपनी जिंदगी में शोषण झेलकर आगे बढ़ी हैं. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी और इसे आपको जरूर देखना चाहिए.
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 3/9
जूस

शेफाली शाह की ये फिल्म एक साधारण घर में डिनर के समय की कहानी है. फिल्म में एक महिला रसोई में काम कर जा रही हैं और उसका पति पार्टी में एन्जॉय कर रहा है. ये कहानी काफी अलग खूबसूरत है. तो इसे देख ही लीजिए.
Advertisement
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 4/9
कीर्ति

ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहानी है. मनोज बाजपाई और राधिका आप्टे की शोर्ट फिल्म में आपको काफी हैरान करने वाली चीजें देखने को मिलेंगी. साथ ही मिलेंगी बढ़िया परफॉरमेंस. तो फिर इंतजार किस बात का है?
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 5/9
नींद

दीप्ति नवल के काम का कौन दीवाना नहीं है? ये कहानी एक महिला की है जो नींद ना आने वाली बीमारी के मरीजों को अपनी आवाज के जादू से सुलाती है. इसी बीच उसका 20 साल पुराना क्लाइंट उसके पास आता है और बताता है कि वो इतने सालों से सोया नहीं है. ये फिल्म काफी दिलचस्प है.
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 6/9
नीति शास्त्र

इस फिल्म में तापसी पन्नू एक सेल्फ डिफेन्स इंस्ट्रक्टर बनी हैं, जो लड़कियों को अपने बचाव का तरीका सिखाती हैं. बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके खुद के भाई ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किए हैं. ये फिल्म आपको देख ही लेनी चाहिए.
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 7/9
पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस

डायरेक्टर गुनीत मोंगा की बनाई ये फिल्म एक छोटी डाक्यूमेंट्री है. इसमें आप देखेंगे कि भारत में रहने वाली गरीब लड़कियां और महिलाएं माहवारी के समय कैसे चीजों का इस्तेमाल करती हैं. ये दिल तोड़ने वाली फिल्म आपको बहुत कुछ सिखाएगी.
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 8/9
चटनी

टिस्का चोपड़ा की ये फिल्म देखकर आपको समझ आएगा कि वे कितनी जबरदस्त एक्ट्रेस हैं. चटनी की कहानी बहुत अच्छी है और एकदम खतरनाक ट्विस्ट के साथ आती है. ये फिल्म मिस मत कीजिएगा.
लॉकडाउन में हो रहे हैं बोर? देखें बॉलीवुड स्टार्स की ये शॉर्ट फिल्में
  • 9/9
टेंथ रेस

सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर में काम करने से पहले पंकज त्रिपाठी ने इस शॉर्ट फिल्म में काम किया था. ये थ्रिलर फिल्म चार आदमियों की कहानी है, जो एक क्राइम करने के लिए साथ आते हैं. वो क्राइम क्या है ये आपको देखने के बाद ही पता चलेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement