बॉलीवुड एक्ट्रेस हाल ही में IPL के मैदान में नजर आईं. नहीं, रन बनाने नहीं, बल्कि होश उड़ाने.
कोलकाता टीम के सपोर्ट में उन्होंने मैदान में परफॉर्म किया था.
होलकर स्टेडियम में 21 मिनट की परफॉर्मेंस के दौरान श्रद्धा कपूर ने कई हिट नंबर्स पर धमाल डांस किया.
गोल्डन टॉप और पर्पल पैंट्स में श्रद्धा लग भी बेहद खूबसूरत रही थीं.
इस दौरान श्रद्धा ने आशिकी 2, बागी समेत अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दी.
वैसे इन दिनों श्रद्धा की चर्चा 'हाफ गर्लफ्रेंड' को लेकर हो रही है.
इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर हैं और फिल्म चेतन भगत के नॉवेल से इंस्पायर्ड है.
इसके अलावा श्रद्धा कपूर दाउद की बहन पर बनने वाली फिल्म 'हसीना' को लेकर भी खबरों में हैं.
इसमें वह अपने भाई के साथ दिखेंगी.