फिल्म 'हसीना' में श्रद्धा कपूर और उनके रीयल भाई सिद्धांत कपूर भाई-बहन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में दोनों को देखने से पहले आइए नजर डालते हैं दोनों के बचपन की कुछ तस्वीरों पर...
32 साल के सिद्धांत, श्रद्धा से दो साल बड़े हैं.
सिद्धांत एक डीजे थे. सिद्धांत ने 2013 में 'शूटआउट ऐट वडाला' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन श्रद्धा 2010 में ही 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं.
'हसीना' में सिद्धांत, दाऊद इब्राहिम के रोल में दिखेंगे और श्रद्धा दाऊद की बहन हसीना पारकर की भूमिका में दिखेंगी.
श्रद्धा ने इंडिया टुडे से कहा था कि मैं सिद्धांत के साथ काम कर के बहुत खुश हूं. यह शायद पहली बार हो रहा है कि रीयल लाइफ भाई-बहन फिल्म में भी भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं.
'हसीना' 14 जुलाई को रिलीज होगी.