बॉलीवुड के यंग टेलेंटेड एक्ट्रेसेस में गिनीं जाने वाली श्रद्धा ने महिलाओं को समर्पित 'इंडिया टुडे' के सालाना अंक को लाॅन्च किया.
आने वाली फिल्म 'ABCD 2' में श्रद्धा और वरुण ने सचिन-जिगर जैसे युवा म्यूजिक कम्पोजर के गाने पर बेहतरीन डांस किया है.
फिल्म 'ABCD 2' साल 2013 की हिट फिल्म 'ABCD' का सीक्वल है. यह फिल्म 19 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को रेमो डी सूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.
सफेद ड्रेस पहने श्रद्धा ने 'इडिया टुडे वुमेन' के सालाना अंक को लाॅन्च किया.