scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कुश और श्रीकृष्ण बने स्वप्निल कॉमेडी किंग भी हैं, जीता था ये बड़ा शो

कुश और श्रीकृष्ण बने स्वप्निल कॉमेडी किंग भी हैं, जीता था ये बड़ा शो
  • 1/6
लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर दर्शकों को पुराने धारावाहिक परोसे जा रहे हैं. रामायण और महाभारत के बाद अब रामानंद सागर का सुपरहिट शो श्रीकृष्णा भी फिर शुरू होने जा रहा है. उस सीरियल में बतौर बाल कृष्णा स्वप्निल जोशी नजर आए थे.
कुश और श्रीकृष्ण बने स्वप्निल कॉमेडी किंग भी हैं, जीता था ये बड़ा शो
  • 2/6
स्वप्निल जोशी ने रामायण मे कुश का किरदार भी निभाया था. उस किरदार को निभाते समय वो सिर्फ 9 साल के थे. लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि भगवान का दर्जा प्राप्त करने वाले स्वप्निल जोशी असल जिंदगी में कॉमेडी किंग हैं. वो लोगों को खूब हंसाते हैं.
कुश और श्रीकृष्ण बने स्वप्निल कॉमेडी किंग भी हैं, जीता था ये बड़ा शो
  • 3/6
साल 2010 में कॉमेडी सर्कस महासंग्राम शुरू हुआ था. शो में कई धुरंधर कॉमेडियन ने हिस्सा लिया था. लेकिन सभी को धूल चटाते हुए स्वप्निल जोशी और वीआईपी ने वो सीजन अपने नाम किया था.
Advertisement
कुश और श्रीकृष्ण बने स्वप्निल कॉमेडी किंग भी हैं, जीता था ये बड़ा शो
  • 4/6
उस सीजन में स्वप्निल और वीआईपी ने कई यादगार परफॉर्मेंस दिए थे. उनकी परफॉर्मेंस पर हर कोई हंसने को मजबूर हो जाता था. उस सीजन में दोनों एक एक्ट के लिए किन्नर बने थे. उस परफॉर्मेंस को दोनों का बेस्ट एक्ट माना जाता है.

कुश और श्रीकृष्ण बने स्वप्निल कॉमेडी किंग भी हैं, जीता था ये बड़ा शो
  • 5/6
बता दें कि एक जमाने में स्वप्निल और वीआईपी की जोड़ी काफी फेमस हो गई थी. दोनों की साथ में जुगलबंदी हर किसी का जबरदस्त मनोरंजन करती थी. ये दोनों कलाकार कॉमेडी सर्कस के पहले सीजन के भी फाइनल तक पहुंचे थे. लेकिन तब ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए थे.

कुश और श्रीकृष्ण बने स्वप्निल कॉमेडी किंग भी हैं, जीता था ये बड़ा शो
  • 6/6
स्वप्निल जोशी ने धारावाहिक और कॉमेडी के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. उनकी नेचुरल एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीता है. स्वप्निल ने मराठी सिनेमा में भी अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने कई हिट मराठी फिल्मों में काम किया है.
Advertisement
Advertisement