लीचियों के शहर मुजफ्फरपुर (बिहार) में पैदा हुई और गुलाबी शहर में पली बढ़ी देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की पड़पोती श्रेया नारायण इंद्र कुमार की फिल्म 'सुपर नानी' को लेकर चर्चा में हैं. सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ 'सुपर नानी' से पहले श्रेया कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं कर चुकी हैं. उनके द्वारा निभाए गए किरदारों पर एक नजर..
2011 में आई तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' में 'महुआ' के किरदार में. इस भूमिका के लिए आलोचकों ने श्रेया को खूब सराहा.