सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रेया पिलगांवकर साल 2016 में चर्चा में आई थीं. वजह थी शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म फैन. मगर इस फिल्म के बाद जैसे श्रेया बड़े परदे से गायब ही हो गई हैं.
उम्मीद ये थी कि शाहरुख के साथ ब्रेक मिलने के बाद उनके करियर की गाड़ी चल निकलेगी, लेकिन हालात इसके ठीक उलट नजर आ रहे हैं.
फैन के बाद श्रेया सिर्फ छोटे-मोटे टीवी कमर्शियल्स में ही दिख रही हैं.
जब फैन रिलीज हुई थी, तब उसमें श्रेया की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी. कई फिल्म जानकारों को तो यहां तक लगा कि बॉलीवुड को एक और दीपिका पादुकोण मिल गई है.
आखिर 750 लड़कियों के ऑडिशन के बाद उन्हें इस फिल्म के लिए फाइनल किया गया था.
अब ऐसा लग रहा है कि श्रेया इतने बड़े ब्रेक का पूरा फायदा नहीं उठा पाई हैं.
या फिर ये भी हो सकता है कि इंडस्ट्री में उनके हुनर की कद्र करने वाला ही उन्हें दूसरा कोई और न मिल रहा हो !
श्रेया की एक्टिंग की शुरुआत पांच साल की छोटी सी उम्र में ही हो गई थी.
उस वक्त ये मशहूर कॉमेडी टीवी शो तू-तू-मैं-मैं में नजर आई थीं.
बड़े परदे पर इनका डेब्यू हुआ था साल 2013 में. यह थी मराठी फिल्म एकुल्ती एक.
इस पहली ही परफॉर्मेंस से श्रेया ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का स्टेट अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
इतना सब कुछ होने के बाद भी अब उनका बड़े परदे से गायब रहना कुछ ठीक नहीं लगता...या फिर ये भी हो सकता है कि वह किसी बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हों!