scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नंद बाबा से कंस के सलाहकार तक, श्रीकृष्णा में इस एक्टर ने निभाए कई रोल

नंद बाबा से कंस के सलाहकार तक, श्रीकृष्णा में इस एक्टर ने निभाए कई रोल
  • 1/6
रामानंद सागर ने अपने जमाने में दर्शकों को कई ऐसे सीरियल दिए हैं जिन्हें देख लोग आज भी खुश हो जाते हैं. रामानंद सागर ने रामायण और श्रीकृष्णा जैसे बेहतरीन सीरियल बना खूब नाम कमाया. लेकिन क्या आप जानते हैं श्री कृष्णा में भी एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया था.
नंद बाबा से कंस के सलाहकार तक, श्रीकृष्णा में इस एक्टर ने निभाए कई रोल
  • 2/6
हम बात कर रहे हैं शहनवाज प्रधान की जिन्होंने श्री कृष्णा में कई रोल निभाए थे. दर्शकों ने उन्हें कभी नंदबाबा के रूप में कान्हा संग खेलते देखा तो कभी वो सीरियल में दुष्ट कंस के सलाहकार भी बने नजर आए. सीरियल में कृष्ण के दादा बने सूरसेन का किरदार भी शहनवाज प्रधान ने ही निभाया था.
नंद बाबा से कंस के सलाहकार तक, श्रीकृष्णा में इस एक्टर ने निभाए कई रोल
  • 3/6
शहनवाज प्रधान ने सीरियल में महाराज बाली का किरदार भी निभाया था. सीरियल में बाली कंस को कई ऐसी सलाह देता था जिसके चलते अंत में उसका विनाश हो गया. लोगों ने शहनवाज को बतौर बाली भी पसंद किया था.
Advertisement
नंद बाबा से कंस के सलाहकार तक, श्रीकृष्णा में इस एक्टर ने निभाए कई रोल
  • 4/6
वैसे शहनवाज प्रधान ने श्री कृष्णा के अलावा सुपरहिट शो अलिफ लैला में भी काम किया था. उस सीरियल की पॉपुलैरिटी के पीछे एक बड़ी वजह शहनवाज की एक्टिंग ही रही थी. उनका किरदार लंबे समय तक दर्शकों को याद रहा था.
नंद बाबा से कंस के सलाहकार तक, श्रीकृष्णा में इस एक्टर ने निभाए कई रोल
  • 5/6
आपको जानकर हैरानी होगी कि शहनवाज प्रधान ने बॉलीवुड में सैफ अली खान और शाहरुख खान जैसे सितारों संग काम किया है. फिल्म फैंटम में उन्होंने आंतकवादी हाफिज सईद का रोल निभाया था. उनकी नेचुरल एक्टिंग देख हर कोई खुश हो गया था.
नंद बाबा से कंस के सलाहकार तक, श्रीकृष्णा में इस एक्टर ने निभाए कई रोल
  • 6/6
शहनवाज प्रधान ने डिजिटल दुनिया में भी कदम रख लिया है. उन्होंने हिट सीरीज मिर्जापुर में काम किया था. उनका पुलिस अफसर परशुराम गुप्ता का किरदार युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो गया था.
Advertisement
Advertisement