बार्क की 20वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. रामानंद सागर के शो श्रीकृष्णा की टीआरपी में बड़ा उछाल दिखा है. वहीं स्टार प्लस की महाभारत और दंगल की रामायण टॉप 5 शोज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जानते हैं 20वें हफ्ते के टॉप-5 शोज के बारे में.
पहले नंबर पर आ गया है 90s का सुपरहिट शो श्री कृष्णा. 19वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये शो दूसरे नंबर पर था. लॉकडाउन में कृष्ण की लीलाओं को दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं.
दूसरे नंबर पर है दंगल का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो. ये शो तीसरे नंबर से दूसरे नंबर पर आया है. शो के मसालेदार कंटेंट को लोग पसंद कर रहे हैं.
महिमा शनिदेव की पांचवें नबंर से तीसरे नंबर पर आ गया है. लॉकडाउन के दौरान ये शो ज्यादातर वक्त टॉप-5 शोज की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.
चौथे नंबर पर स्टार प्लस की महाभारत ने एंट्री मारी है. 2013 में आई सिद्धार्थ कुमार तिवारी की इस महाभारत को फिर से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. शो को लोग पहले की तरह इस वक्त भी काफी पसंद कर रहे हैं.
पांचवें नबर पर है दंगल की रामायण. 2008 में आई ये रामायण आनंग सागर ने बनाई थी. इसमें गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी लीड रोल में थे. रामानंद सागर की रामायण के बाद इस रामायण को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
हैरत की बात ये है कि बीआर चोपड़ा की महाभारत जो कलर्स पर टेलीकास्ट हो रही है, और रामानंद सागर की रामायण जो स्टार प्लस पर फिर से टेलीकास्ट हो रही है, दोनों ही टॉप-5 से बाहर हैं.
हालांकि जब ये शो लॉकडाउन में दूरदर्शन चैनल पर टेलीकास्ट हुए थे, इन्हें बंपर टीआरपी मिली थी. लेकिन दूसरी बार जब इनके रिपीट शोज को प्राइवेट चैनल्स पर दिखाया गया तो लोगों ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया.