scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट

श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट
  • 1/7
बार्क की 22वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में नंबर वन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रामानंद सागर के शो श्रीकृष्णा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. वहीं दंगल का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो नंबर 1 शो बन गया है. जानते हैं 22वें हफ्ते के टॉप-5 शोज के बारे में.
श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट
  • 2/7
पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर काबिज शो बाबा ऐसो वर ढूंढो इस बार पहले पायदान पर आ गया है. शो की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है. दंगल चैनल पर इस सीरियल का रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जा रहा है.
श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट
  • 3/7
दूसरे नंबर पर है रामानंद सागर का शो श्रीकृष्णा. पिछले हफ्ते ये शो नंबर वन की पोजिशन पर था, लेकिन इस बार श्रीकृष्णा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है.
Advertisement
श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट
  • 4/7
पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी दंगल का शो महिमा शनिदेव की तीसरी रैंक पर बना हुआ है. शनिदेव की महिमा से जुड़ी कहानियां दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं.
श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट
  • 5/7
स्टार प्लस का शो महाभारत बार्क की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पिछली बार भी ये शो चौथे स्पॉट पर था. इस महाभारत को सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने बनाया था.
श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट
  • 6/7
पांचवें नबंर पर पिछली बार की तरह दंगल की रामायण बनी हुई है. रामानंद सागर की रामायण के बाद ये शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें गुरमीत चौधरी राम और देबीना बनर्जी सीता के रोल में दिखीं.
श्रीकृष्णा को TRP में पछाड़ ये शो बना नंबर 1, जानें टॉप-5 शोज की लिस्ट
  • 7/7
वहीं टॉप 5 चैनल्स की बात करें तो दंगल टीवी नंबर वन चैनल बना हुआ है. इसके बाद दूसरे नंबर स्टार प्लस, तीसरे पर सोनी सब, चौथे पर बिग मैजिक और पांचवें पर स्टार उत्सव है. कलर्स चैनल इस लिस्ट में छठे नंबर पर है.

(फोटो में दंगल के शो बंदिनी का पोस्टर)
Advertisement
Advertisement