कमल हसन की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हसन ने हाल ही में एक ऐड फिल्म की शूटिंग की है.
इन तस्वीरों को अगर ध्यान से देखिए तो आपको उनका चेहरा थोड़ा अलग नजर आएगा.
उनके चेहरे को देख कर लगता है कि श्रुति ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई.
तस्वीर में उनके होंठ और ज्यादा फूले हुए लग रहे हैं.
उनकी जॉलाइन और गाल भी पहले से उभर आए हैं.
श्रुति इसे पहले भी कॉस्मेटिक सर्जरी करा चुकीं है. और अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आई थीं.
श्रुति ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
श्रुति फिलहाल तेलुगू फिल्म Katamarayudu में व्यस्त हैं जो इस साल रिलीज होगी.
यह श्रुति की पुरानी तस्वीर है. इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब उनका चेहरा कितना बदल गया और क्या उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है!
Pictures-Yogen Shah / Instagram