scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात

श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात
  • 1/7
फिल्म फना के साथ पर्दे पर काजोल और आमिर खान ने 14 बरस पहले जादू बिखेरा था. यशराज फिल्म्स की कुणाल कोहली निर्देशित इस फिल्म की लव स्टोरी में काजोल और आमिर की प्रमुख भूमिकाओं के साथ दूसरे रोल निभाने वाले नामी कलाकार थे स्व. ऋषि कपूर, तब्बू, किरण खेर और श्रुति सेठ.

(फोटो- YouTube)


श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात
  • 2/7
फना, रेहान (आमिर खान) और जूनी (काजोल) के बीच गूंथी गई उस प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें ज़ूनी को बार बार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अपनी कहानी और मधुर संगीत की वजह से यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने एक गुस्सैल लड़की फैटी का किरदार निभाया था, जो जूनी को प्रोटेक्ट करती है.

(फोटो- YouTube)

श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात
  • 3/7
श्रुति सेठ के जीवन में इस फिल्म का महत्व सारी जिंदगी बना रहेगा. इसमें उन्होंने काजोल की बेस्ट फ्रैंड का रोल किया है. यह फ्रेंड काजोल को उसके प्यार के सफर में गाइड करती रहती है. फिल्म रिलीज होने के 14 वर्ष बाद भी श्रुति के लिए इसका महत्व पहले जैसा ही क्यों बना हुआ है, यह खुद श्रुति ने हमें बताया.
Advertisement
श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात
  • 4/7

असल में श्रुति सेठ की पहली मुलाकात उनके पति दानिश असलम से पहली बार फना के समय ही हुई थी. उन्होंने बताया- मेरे हसबैंड से मेरी पहली मुलाकात फिल्म 'फना' के सेट पर ही हुई थी. इसलिए यह फिल्म मेरे लिए हमेशा स्पेशल ही रहेगी.

श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात
  • 5/7
श्रुति ने फिल्म के लिए कहा- मुझे खुशी है कि मेरी पहली ही फीचर फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और अब 14 साल बाद भी मुझे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इसके लिए मैं अपने सभी फैन्स की आभारी हूं. यह फिल्म दर्शकों की जिंदगी से सीधे जुड़ जाती है और इसी वजह से वे इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं.

श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात
  • 6/7
बता दें कि श्रुति सेठ और दानिश असलम की शादी को 10 साल हो गए हैं. दोनों की एक 6 साल की क्यूट सी बेटी है, जिसका नाम अलीना है.

श्रुति सेठ के लिए स्पेशल है फिल्म फना, बोलीं- पति से हुई थी पहली मुलाकात
  • 7/7
Photos: @shru2kill
Advertisement
Advertisement