शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. फिल्म की स्टारकास्ट ने मंगलवार को शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर की सक्सेस पार्टी एन्जॉय की.
एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने पार्टी की लाइमलाइट चुरा ली. पार्टी में नीना
गुप्ता का स्टनिंग अवतार देखने को मिला. वो ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में
नजर आईं. मैंचिग शूज और हाथ में चूड़ियां पहने नीना काफी खूबसूरत दिखीं.
इस पार्टी में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी पहुंची. बता दें कि मंगलवार यानी 21 जनवरी को ताहिरा का बर्थडे भी था.
गिरिराज राव पार्टी में कैजुअल लुक में नजर आए. बता दें कि फिल्म में वो जितेंद्र के पापा के किरदार में हैं.
सुनीता
राजवार पार्टी में बेबी पिंक कलर की साड़ी में पहुंचीं. चोकर नेकलैस और
माथे पर लगी बिंदी उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी.
मानवी गागरु भी इस पार्टी में नजर आईं. वो रेड पोलका डॉट्स वाली ब्लैक ड्रेस पहने नजर आईं.