टीवी कलाकार श्वेता साल्वे ने एक बार फिर हॉट फोटो शूट करवाया है.
श्वेता की ये कातिल निगाहें किसी को मदहोश करने के लिए काफी हैं.
मादक अंदाज में पोज देती श्वेता साल्वे.
श्वेता साल्वे इस फोटो शूट के जरिए एक बार फिर अपने चाहने वालों के दिलों पर छा जाना चाहती हैं.
अपनी शोख अदाओं से चाहने वालों को दीवाना बनाने को तैयार श्वेता साल्वे.
श्वेता साल्वे की इस अदा के क्या कहने.
श्वेता ने फोटो शूट के दौरान ऐसे-ऐसे पोज दिए कि देखने वाले देखते ही रह जाएं.
कैमरे के आगे श्वेता ने खूब मोहक पोज दिए.
श्वेता ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है.
कैमरे के आगे श्वेता साल्वे का दिलकश अंदाज.
श्वेता साल्वे ने कई बार बिकनी फोटो शूट भी करवाया है.
बेहद आकर्षक काया की मलिका श्वेता को बिकनी पहनने से भी कोई परहेज नहीं है.
श्वेता की इस अदा का कौन दीवाना नहीं होगा.
मुंबई में पली बढ़ी श्वेता बेहद बिंदास हैं.
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के दूसरे भाग में भी श्वेता ने हिस्स लिया था.
इस फोटो में श्वेता अपनी छवि की तरह ही बिंदास नजर आ रही है.
श्वेता ने फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' में आइटम नंबर भी किया है.
इस फोटो में श्वेता अपनी छवि की तरह ही बिंदास नजर आ रही है.
श्वेता की ये कातिल निगाहें किसी को मदहोश करने के लिए काफी हैं.
बिकनी में फोटो शूट पर श्वेता का कहना था, 'मैं सिर्फ साड़ी नहीं पहनती. मैंने पहली बार बिकनी में फोटो शूट नहीं कराए हैं. असल में मैं ऐसी ही हूं.'
इससे पहले श्वेता एक पत्रिका के लिए बिकनी में भी फोटो खिंचवाई थी.
आजतक से बात करती श्वेता साल्वे.
मोहक अंदाज में पोज देती श्वेता साल्वे.
बिकनी में फोटो शूट पर श्वेता का कहना था कि उन्हें बिकनी पहनने में कोई परेशानी नहीं है. कुल मिलाकर मैं इसे पहनकर सहज रहती हूं.'
श्वेता टीवी पर लिपस्टिक, सरकार और लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे चर्चित धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.
श्वेता डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के पहले सीजन की रनरअप भी रह चुकी हैं.
उस समय सुनने में आया है कि अपने नौ साल पुराने प्रेमी को छोड़ श्वेता पिछले दो महीने से हरमीत के साथ डेटिंग कर रही थीं.
साल 2010 में श्वेता उस समय और चर्चा में आ गई जब मुंबई में एक पार्टी में सबके सामने सरेआम डिजायनर हरमीत सिंह के साथ लिप लॉक कर डाला.
श्वेता का कहना है कि यह सही है कि मेरे करियर की शुरुआत एक्टिंग से हुई थी, लेकिन डांस से मेरी मुहब्बत भी किसी से छिपी नहीं है. अगर कहूं कि डांस मेरा पहला प्यार है, तो गलत नहीं होगा.
एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था, 'डांस मेरे लिए लाइफ है. मैं बचपन से डांस करती आई हूं.'
श्वेता के अनुसार डांस उनकी लाइफ है.
श्वेता रियलिटी शो झलक दिखला जा वन में रनरअप रहीं थी.
श्वेता ने बताया कि मैं कई बार फंक्शन में हैवी डिजाइनर साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हूं. नवरात्र के मौकों पर मुझे घाघरा-चोली पहनना भी बहुत अच्छा लगता है.
एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था, 'मुझे वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद है, साथ ही खास मौकों पर सजना-संवरना भी अच्छा लगता है.'
श्वेता का मानना है कि पतले होने में पावर योगा बहुत फायदेमंद होता है. मैं भी हफ्ते में दो दिन पावर योगा करती हूं.
श्वेता का कहना है कि अगर हमें फिट रहना है तो हमें एक्सरसाइज वही करनी चाहिए, जिसमें हमें मजा आता हो, जैसे मेरे हिसाब से डांस सबसे अच्छी एक्सरसाइज है.
अपनी जुल्फों से खेलती श्वेता साल्वे.
श्वेता ने इस फोटो शूट के दौरान मेकअप करते हुए भी फोटो खिंचवाया.
'उस्तादों के उस्ताद' और 'नच ले वे विद सरोज खान' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं श्वेता मानती हैं कि रियलिटी शो में खुद को साबित करने का मौका मिलता है लेकिन धारावाहिकों में ऐसा नहीं हो पाता.
श्वेता साल्वे टैटू का भी शौक रखती हैं.
श्वेता 'हिप-हिप हुर्रे', 'किटी पार्टी', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' और 'लिपस्टिक' जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं.
सोनी टीवी के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में अपने नृत्य से दर्शकों का दिल चुराने वाली श्वेता की तुलना माधुरी दीक्षित से की जा रही थी.
श्वेता ने इस फोटो शूट में अपनी ऐसी शोख अदांए दिखाई हैं जिन्हें देखकर कोई भी दीवाना हो जाए.